-
दोषी पर लगाया 1 लाख 7 हजार रुपए का जुर्माना भी
India News (इंडिया न्यूज़), Comedian Dwarf Artist Darshan : हरियाणा के मशहूर बौना कलाकार दर्शन पर कष्टों का पहाड़ टूट पड़ा है। जी हां, हिसार में नाबालिग से रेप के मामले में हरियाणा के मशहूर बौना कलाकार दर्शन को हिसार की कोर्ट ने 20 वर्षों की सजा सुना डाली है। इसके अलावा कोर्ट ने दोषी पर 1 लाख 7 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जिसे चुकाने के लिए एक साल का समय दिया गया है।
Comedian Dwarf Artist Darshan : 11 मार्च को आरोपी पाया गया था दोषी
मालूम रहे कि इस मामले में महिला अधिवक्ता कथूरिया ने कोर्ट से आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की थी। इससे पहले 11 मार्च को सुनवाई में दर्शन को दोषी करार दिया गया था और 17 मार्च को कोर्ट ने अंतिम फैसला सुनाया।
मरा हुआ आदमी कैसे हुआ जिंदा? दूसरे शख्स के नाम कर गया प्रॉपर्टी, बहादुरगढ़ से सामने आया अजब गजब मामला
दोषी की बहन की आंखों में झलके आंसू
यह मामला अग्रोहा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। पहले दर्शन जमानत पर बाहर था, लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद उसे पुलिस कस्टडी में रखा गया। फैसला सुनाए जाने के बाद दर्शन मायूस हो गया, जबकि उसकी बहन की आंखों में आंसू आ गए। कोर्ट ने नाबालिग पीड़िता को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। पीड़िता के परिवार ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि वे इस फैसले से संतुष्ट हैं।