India News (इंडिया न्यूज), Cousin Stabbed To Death : हरियाणा के पानीपत जिले के मडलौडा खंड के गांव छिछड़ाना में चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार रामचंद्र व सुभाष दोनों सगे भाइयों का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को निपटाने के लिए गांव में मंदिर वाली चौपाल में रिश्तेदार व गांव के लोग एकत्रित हुए थे, जो विवाद को निपटना चाहते थे, लेकिन विवाद निपटने की बजाए बढ़ गया। Cousin Stabbed To Death
Cousin Stabbed To Death : पंचायत की मौजूदगी में चाकू से हमला कर दिया
रामचंद्र के दो बेटे सुनील अनिल, सुभाष के लड़के में काफी तनाव बढ़ गया, जो जयपाल पुत्र सुभाष ने सुनील व अनिल पर पंचायत की मौजूदगी में चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सुनील 35 वर्षीय की मौत अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। डॉ द्वारा अनिल की हालत नाजुक बताई गई है। जिला पुलिस की तीनों टीम गाँव छिछड़ाना पहुंच गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। मडलौडा थाना के एसएचओ पवन ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। Cousin Stabbed To Death