India News (इंडिया न्यूज), Covid News : देशभर में एक बार फिर से कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 ने दिल्ली-NCR में भी फैलने लगा है। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि गुरुग्राम में दो मैरिज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं और फरीदाबाद और यमुनानगर में भी कोरोना केस मिले हैं स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन में भेज दिया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है। Covid News
Covid News : एक नया मामला यमुनानगर से आ रहा है सामने
जानकारी मुताबिक गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं फरीदाबाद में एक 28 वर्षीय युवक कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
इसके साथ ही एक नया मामला यमुनानगर से सामने आ रहा है, जहां एक महिला कोविड पॉजिटिव के चलते मोहाली अस्पताल में दाखिल है। वहीं महिला के परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। Covid News
Covid News : संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर पूनम चौधरी ने बताया कि महिला राधा स्वामी सत्संग में गई थी। उसके बाद उसे तकलीफ हुई तो वह वहीं से मोहाली अस्पताल में दाखिल हो गई। जहां उसके सैंपल लिए गए, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि महिला वैसे सांस की बीमारी की मरीज है और उनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि वह कोरोना के मद्देनजर भीड़भाड़ से बचे। मास्क लगाकर रखें, बार-बार हाथ धोएं ।उन्होंने कहा कि खांसी जुकाम बुखार लगातार रहता है तो जांच करवाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल घबराने वाली बात नहीं है, लेकिन सतर्कता बताने की जरूरत है। Covid News