Car में मैनेजर की मां, बेटा व मित्र भी थे सवार

इंडिया न्यूज, रेवाड़ी:
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वांइट पर कंपनी मैनेजर से क्रेटा कार लूट ली। वारदात के दौरान कार में मैनेजर की मां, बेटा व एक मित्र सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से नारनौल निवासी जितेंद्र सिंह गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 में रहने के साथ-साथ गुरुग्राम की ही एक कंपनी में एडमिन प्रबंधक है। वह अपने बेटे व मां के साथ क्रेटा कार में सवार होकर गांव जा रहे थे कि जितेंद्र सिंह के मित्र का रेवाड़ी में एचसीएस की परीक्षा भी थी। जितेंद्र गांव से लौटते समय दोस्त को बैठाकर गुरुग्राम के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारुहेड़ा के निकट जितेंद्र ने अपनी कार को रोका तो उसकी मां अपने पोते को शौच कराने के लिए उतर गई। इसी दौरान गुरुग्राम की तरफ से एक सफेद रंग की कार में सवार होकर वहां पहुंचे दो बदमाशों ने जितेंद्र की कपनटी पर गन तान दी तथा दोनों को गाड़ी से उतरने को कहा। घबराए जितेंद्र व उसका दोस्त गाड़ी से उतर गए। उसके उपरांत एक बदमाश तीनों के मोबाइल फोन लेकर कार लूटकर गुरुग्राम की तरफ फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ दूरी पर बदमाश लूटे गए तीनों मोबाइल फोनों को फेंक गए। लूट की सूचना पुलिस को दी गई। धारुहेड़ा सेक्टर-6 पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।