India News (इंडिया न्यूज), Cyclothon 2.0 Yatra Reached Jhajjar : देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हरियाणा के युवा ज्यादा जागरूक हैं। अकेले झज्जर जिले में 41 रजिस्टर्ड अखाड़े हैं। जहां रोजाना 6000 से ज्यादा युवा पसीना बहाते हैं। इन्हीं युवाओं की बदौलत ही हरियाणा खेलों का हब बना है। उक्त बातें हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे एवं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने और युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश लेकर झज्जर पहुंची साइक्लोथोन 2.0 यात्रा के स्वागत के दौरान आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हुए कही। Cyclothon 2.0 Yatra Reached Jhajjar
- ओमप्रकाश धनखड़ बोले- युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना है सराहनीयकार्य
- हरियाणा के युवा नशे से दूर रह कर अखड़ों में करते हैं प्रेक्टिस
- इन्ही खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा बना है खेलों का हवा
- जिले में है 41 रजिस्टर्ड अखाड़े, जहां करीब 6 हजार युवा बहाते हैं पसीना
Cyclothon 2.0 Yatra Reached Jhajjar : प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा है, जो बेहद सराहनीय
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पुरजोर कोशिश है कि युवाओं को खेलों में बढ़ावा मिले इसके लिए तमाम तरह की सुविधा युवाओं को प्रदान की जा रही है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा है, जो बेहद सराहनीय है। झज्जर के बाढ़सा गांव पहुंचने पर भाजपा के रास्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और इस यात्रा में शामिल युवाओं का भी विशेष अभिनंदन किया। हरियाणा सरकार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में साइक्लोथोन यात्रा निकाली जा रही है। Cyclothon 2.0 Yatra Reached Jhajjar
Cyclothon 2.0 Yatra Reached Jhajjar
Cyclothon 2.0 Yatra Reached Jhajjar : नशा मुक्ति साइक्लोथोन यात्रा का प्रदेश के अंदर इफेक्ट जरूर पड़ेगा
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे एवं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि पूरे प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है और इसको लेकर साइक्लोथोन यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का शुभारंभ 5अप्रेल को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था, जो प्रदेश के हर एक कोने में जा रही है और लोगों को जागरुक कर रही है जिससे जैसे लोग भी काफी जागरूक हो रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह नशा मुक्ति साइक्लोथोन यात्रा का प्रदेश के अंदर इफेक्ट जरूर पड़ेगा। Cyclothon 2.0 Yatra Reached Jhajjar