India News (इंडिया न्यूज), Daadan Khap Meeting : जींद जिले के उचाना के प्राचीन दाड़न खाप चबूतरे पर दाड़न खाप पंचायत की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि दाड़न खाप के तीनों पूर्वजों (जो दिल्ली से चलकर आए थे उन्होंने यहां आकर गांव बसाया था उन्हीं के नाम से यह चबूतरा है) की पत्थर की प्रतिमाएं चबूतरे के ऊपर लगाई जाएंगी। बैठक की शुरुआत में सबसे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दाड़न खाप ने कड़ी निंदा की व सैलानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखा। Daadan Khap Meeting

हरियाणा में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का डेट शेड्यूल जारी, जानें कब होगी कक्षा 10वीं-12 वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा, तैयारियों में जुटा बोर्ड

Daadan Khap Meeting : युवाओं को दाड़न खाप के इतिहास से अवगत कराया

इसके बाद बैठक में मौजूद युवाओं को दाड़न खाप के इतिहास से अवगत कराया। दाड़न खाप प्रधान सूरजमल ने बताया कि हमारे पूर्वज जिन्होंने यह गांव बसाया था वो पूर्वज दिल्ली से चलकर सिरसाना आए और सिरसाना से चलकर उचाना आकर गांव बसाया। हमारे 24 गांव यहां है और 6 गांव पंजाब में है। उन महापुरुषों को याद करते हुए दादा सिस्साणिया, दादा दहाड़ व दादा कटारिया की प्रतिमाएं यहां लगाने का फैसला लिया गया है। Daadan Khap Meeting

पूर्वजों की तीनों मूर्तियां जयपुर से पत्थर की बनवाई जाएगी

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की पूर्वजों की तीनों मूर्तियां जयपुर से पत्थर की बनवाई जाएगी। दाड़न खाप महासचिव जोगी राम कहा कि 30 अप्रैल के दिन बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है कि शांति समृद्धि ,एकता और सद्भावना का दिन है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। उन्होंने बताया कि जहां पूर्वजों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी वहां छत के ऊपर छज्जा बनाकर शीशे के कमरे के अंदर यह सभी प्रतिमाएं लगाई जाएगी।

‘नीम हकीम, खतरा-ए-जान’, पंजाब-हरियाणा पानी मुद्दे पर ये क्या कह गए सुरजेवाला, जानें किसको बताया ‘जल सकंट’ का दोषी

Daadan Khap Meeting : देखभाल दाड़न खाप कमेटी करेगी

इसकी देखभाल दाड़न खाप कमेटी करेगी। आने वाले समय में हर वर्ष 30 अप्रैल का दिन इन महापुरुषों को याद करने के लिए मनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि हरियाणा, यूपी और देश के अन्य राज्यों में जहां भी जो खापें हैं, वह अपने खाप के चबुतरों पर अपने पूर्वजों की प्रतिमाएं लगाएं ऐसी एक मुहिम दाड़न द्वारा चलाई जाएगी। Daadan Khap Meeting