India News (इंडिया न्यूज), Dadri City JE Suspended : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ड्यूटी में लापरवाही व बिजली कनेक्शन जारी करने के कारण निगम को होने वाले नुकसान के मद्देनजर आज चरखी-दादरी सिटी के कनिष्ठ अभियंता (जेई) राजेन्द्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को दिए हैं। कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सिंह एसडीओ/ओपी, शहर चरखी दादरी के अंतर्गत एएफएम/एरिया-इंचार्ज के रूप में तैनात है। Dadri City JE Suspended

  • जेई राजेन्द्र सिंह को बिजली कनेक्शन जारी करने के कारण निगम को होने वाले नुकसान को देखते हुए किया गया निलंबित
  • जेई राजेन्द्र सिंह एसडीओ/ओपी, शहर चरखी दादरी के अंतर्गत एएफएम/एरिया-इंचार्ज के रूप में तैनात है

Dadri City JE Suspended : आरोपों की गंभीरता को देखते हुए निलंबित करने के आदेश दिए

इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, चरखी दादरी के एक्सईन ओपी डिवीजन द्वारा चीफ इंजीनियर/ओपी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, भिवानी को सौंपी गई तथा ऊर्जा मंत्री के कार्यालय में प्राप्त चार्जशीट को मद्देनजर रखते हुए राजेन्द्र सिंह को निलंबित करने के आदेश डीएचबीवीएनएल के प्रबंध निदेशक को दिए गए हैं। Dadri City JE Suspended

उल्लेखनीय है कि इस चार्जशीट में राजेन्द्र सिंह पर आरोप है कि विद्युत कनेक्शन जारी करने में कर्तव्य की उपेक्षा और लापरवाही के कारण निगम को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। ऊर्जा मंत्री ने इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, राजेंद्र सिंह, जेई, पुत्र भीम सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है।

पांच साल से पहले स्कूल ड्रेस बदलने वाले स्कूल संचालकों की अब खैर नहीं…शिक्षा मंत्री की ‘चेतावनी’-आदेश ना मानने वालों खिलाफ होगा ‘कड़ा एक्शन’