India News (इंडिया न्यूज), Dairy Operator Murder Mystery Solved : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने डेयरी संचालक जल सिंह (60) की हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान तारा सिंह उर्फ आशीष निवासी कनसूरी यूपी हाल किरायेदार जावा कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपी को सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने गिरफ्तार किया। Dairy Operator Murder Mystery Solved

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – हिसार में एयरपोर्ट बनना हरियाणा के लिए गर्व की बात, पर कांग्रेस को यह ‘हजम’ नहीं हो रहा

Dairy Operator Murder Mystery Solved : जल सिंह रात के समय डेयरी में ही सोता था

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना तहसील कैंप में हरिसिंह कॉलोनी निवासी मनीष पुत्र जल सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर उन्होंने गाय भैसों की डेयरी की हुई है। उसका पिता जल सिंह रात के समय डेयरी में ही सोता था। पिता जल सिंह 10 मार्च की देर शाम करीब 10 बजे घर से खाना खाकर डेयरी पर सोने के लिए गया था।

खून से लथपथ हालत में चारपाई से नीचे जमीन पर गिरे हुए थे जल सिंह

11 मार्च की अल सुबह करीब 4 बजे उसकी मां अतरकली पशुओं का दूध निकालने डेयरी पर पहुंची तो देखा पति खून से लथपथ हालत में चारपाई से नीचे जमीन पर गिरे हुए थे। जिसके सिर में चोट लगी हुई थी। ये सब देखकर उसकी मां ने आवाज देकर उसे घर से बुलाया। आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय डेयरी में घूसकर हथियार के साथ चोट मारकर उसके पिता जल सिंह की हत्या कर दी। मनीष की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयाय शुरू कर दिए थे। Dairy Operator Murder Mystery Solved

अभय चौटाला के बयान पर अशोक अरोड़ा का पलटवार, बोले- मेरी ‘चिंता’ छोड़ें, अपनी पार्टी पर ध्यान दें, मुझे कांग्रेस पार्टी में पूरा ‘मान-सम्मान’ मिल रहा

आरोपी को सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास से काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की

एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि सीआईए वन टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर सघंन जांच करते हुए हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात का वीरवार को आरोपी को सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास से काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान तारा सिंह उर्फ आशीष निवासी कनसूरी यूपी हाल किरायेदार जावा कॉलोनी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी जल सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

मारपीट व काम के पैस ना देने को लेकर जल सिंह से रंजिश रखने लगा

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ उसने कुछ महीने पहले डेयरी में जल सिंह के पास काम किया था। जल सिंह डेयरी में काम होने पर उसे बुलाता था और दो तीन घंटे काम कराने के बदले 100, 150 रूपए दे देता था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वारदात से करीब 2 महीने पहले जल सिंह ने उससे काम करवाकर पैसे देने से मना कर दिया था और मारपीट की थी। इसके बाद उसने काम पर आना बंद कर दिया और मारपीट व काम के पैस ना देने को लेकर जल सिंह से रंजिश रखने लगा। Dairy Operator Murder Mystery Solved

मादक पदार्थ से भरी एक बीड़ी जल सिंह को पिलाई और एक खुद पी

कुछ दिन बाद जल सिंह के कहने पर व दौबारा से उसके पास कभी कभी काम पर आने लगा। 10 मार्च की देर रात आरोपी डेयरी के पास गली में खड़ा था। जल सिंह डेयरी से बाहर आया और उसे देख लिया। डेयरी में काम था जल सिंह उसे काम के लिए डेयरी पर ले गया। काम करने के बाद दोनों बैठ कर बाते करने लगे। आरोपी तारा सिंह नशा करने का आदी है। उसने मादक पदार्थ से भरी एक बीड़ी जल सिंह को पिलाई और एक खुद पी। जल सिंह चारपाई पर लेटा था उसे नशा होने पर नींद आ गई। आरोपी ने कुछ देर बाद जल सिंह को हिलाकर देखा। आरोपी को पता था कि जल सिंह के पास जेब में हमेशा पैसे रहते है।

Dairy Operator Murder Mystery Solved : जेब से पर्स व मोबाइल फोन निकालकर फरार हो गया

आरोपी ने पास पड़ी ईट उठाकर जल सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किये और जेब से पर्स व मोबाइल फोन निकालकर फरार हो गया था। पर्स में आरोपी को 400 रूपए मिले थे। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने काम के पैसे न देने व मारपीट की रंजिश रखते हुए हत्या की उक्त वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जल सिंह का मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त ईट बरामद करने के साथ ही गहनता से पूछताछ करेंगी। Dairy Operator Murder Mystery Solved

क्यों महिलाओं की तुलना में मर्दों में तेजी से बढ़ता है Blood Sugar लेवल, ये सबसे बड़ा लक्षण जो घुसते ही बन जाता है खून का प्यासा!