India News (इंडिया न्यूज), Arya Veer Dal Training Camps : महिला आर्य समाज मॉडल टाउन की ओर से हर साल जून माह में सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल व सार्वदेशिक आर्य वीर दल शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। मकसद, बेटों के साथ बेटियों में संस्कारित, चरित्र निर्माण, अनुशासन, सेवाभाव, पुरुषार्थ, धार्मिकता आदि गुणों को विकसित करना और आत्मरक्षा के गुर सिखाना है। Arya Veer Dal Training Camps
Arya Veer Dal Training Camps : हर साल करीब 70 यानी, अभी तक 1400 बेटे व बेटियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका
आर्य समाज माडल टाउन की संरक्षिका सुमित्रा अहलावत ने बताया कि करीब 20 साल पहले शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई थी। हर साल करीब 70 यानी, अभी तक 1400 बेटे व बेटियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों में संस्कार की कमी होती जा रही है। समाज पतन की ओर जा रहा है। मोबाइल जैसी चीजों से बच्चों पर बुरा प्रभाव डाला है। छुट्टियों के दौरान बच्चों के समय का सदुपयोग हो सके। वो संस्कारवान बने। बेटियां आत्मरक्षक हो, इसलिए हर साल शिविर लगाया जाता है। Arya Veer Dal Training Camps
वैदिक यज्ञ के साथ होगा शुभारंभ
संरक्षिका सुमित्रा अहलावत ने बताया कि एक जून रविवार को प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दोपहर ढाई बजे वैदिक यज्ञ के साथ होगा। यज्ञ आचार्य नंदकिशोर करेंगे। इसके बाद शाम 4 से सवा 4 बजे तक मुख्यातिथि आएंगे। हर दिन वैदिक विद्वानों के द्वारा बौद्धिक प्रवचन किए जाएंगे। सत्संग भवन में धार्मिक चलचित्र प्रदर्शन होगा। शिविरा अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक आचार्य राजकुमार शर्मा होंगे। सहयोगी प्रशिक्षिका कुमारी सुनीति व कुमारी किरण रहेंगी।
Arya Veer Dal Training Camps : लाठी-तलवार चलाना भी सीखेंगी
संरक्षिका सुमित्रा अहलावत ने बताया कि शिविर के दौरान बेटों के साथ बेटियों को भी आत्मरक्षा के लिए लाठी व तलवार चलाना सिखाया जाएगा। साथ ही उन्हें ताईक्वांडो, स्तूप, पीटी, योगासन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, रस्साकशी, चरित्र निर्माण को लेकर देशभक्ति व धार्मिक चलचित्र भी सिखाए जाएंगे। उन्हें देश की प्राचीन विद्याओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ओपन रखा है रजिस्ट्रेशन
महिला आर्य समाज माडल टाउन की संरक्षिका सुमित्रा अहलावत ने बताया कि प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है। 5 से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को शामिल किया जाएगा। हवन संध्या भी सिखाई जाएगी ताकि बच्चे संस्कारवान बनने के साथ अपने घर पर हवन करा सकें। शिविर के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन रखा है। शिविर शाम 3 से साढ़े 6 बजे तक लगेगा। Arya Veer Dal Training Camps