India News (इंडिया न्यूज), Woman’s Body Found In Rohtak : रोहतक के सांपला बस स्टैंड की दीवार के पास शनिवार को एक संदिग्ध सूटकेस मिलने से हड़कंप मच गया। जब पुलिस ने सूटकेस खोला, तो अंदर से एक युवती (22) का शव बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि महिला का गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में बंद कर फेंका गया है।

Woman’s Body Found In Rohtak : राहगीर ने दी पुलिस को सूचना

आपको बता दें कि  शनिवार सुबह एक राहगीर ने बस स्टैंड के पास काले रंग का सूटकेस देखा। संदिग्ध लगने पर उसने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो हैरान रह गई क्योंकि उसमें एक महिला का शव पड़ा मिला। इस दौरान युवती का शव देखकर सभी होश उड़ गए।

चूड़धार यात्रा पर रोक के बावजूद गए हरियाणा के 2 युवक, भारी बर्फबारी में एक लापता

एफएसएल टीम जांच में जुटी

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया, जिसने सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी। मृतका की उम्र करीब 22 साल है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अंबाला कोर्ट फायरिंग, मचा हड़कंप, गैंगवार की आशंका, पुलिस ने जांच की तेज

सीसीटीवी फुटेज से मिलेगी अहम जानकारी

उधर, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस को वहां किसने और कब रखा। शुरुआती जांच में आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव को पहचान छिपाने के लिए बस स्टैंड पर फेंका गया।

लूट मचाने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम