India News (इंडिया न्यूज), Deadly Attack On Youth : हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे में एक युवक पर पेचकस से हमला कर दिया गया, पेचकस युवक की गर्दन में पिछली तरफ पेचकस घोंप गया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इस हादसे के बाद से युवक के हाथ-पैरों ने काम नहीं कर रहे। परिजनों के घायल युवक को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया। फ़िलहाल वह बयान देने की स्थिति में भी नहीं है। वहीं पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। Deadly Attack On Youth
Deadly Attack On Youth : बाइक ठीक करवाने के लिए गढ़ी बेसिक अड्डे पर मोसिम की दुकान पर गया था प्रदीप
घायल युवक के भाई सोमबीर ने सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नंगला पार गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि 22 मई की शाम करीब साढ़े 5 बजे उसका बड़ा भाई प्रदीप अपनी बाइक ठीक करवाने के लिए गढ़ी बेसिक अड्डे पर मोसिम की दुकान पर गया था। जहां वह बाइक बाहर खड़ी कर भीतर दुकान में गया तो वहां पहले से ही गांव का रहने वाला अमर बिहारी भी खड़ा था। जिसने अचानक प्रदीप के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। प्रदीप और मोसिम ने गाली-गलौज न करने के लिए अमर को समझाया, लेकिन किसी की नहीं सुनी।
Deadly Attack On Youth : जान से मारने की नीयत से पेचकस दे मारा, जिससे वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया
अमर ने प्रदीप को जान से मारने की नीयत से पेचकस उठाया, कुछ समझ पाते इससे पहले ही प्रदीप की गर्दन में पिछली तरफ पेचकस दे मारा, जिससे वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। मैकेनिक ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। परिवार वाले उसे चंडीगढ़ पीजीआई ले गए। हमले में पीड़ित के दोनों हाथ-पैर काम नहीं कर रहे। जिससे वह बयान देने की स्थिति में भी नहीं है। पुलिस ने मामले को लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है। Deadly Attack On Youth