India News (इंडिया न्यूज़), Hisar Rape Case: हिसार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिसार की अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी कॉमेडियन कलाकार दर्शन को 20 साल की सजा सुनाई है। इस कलाकार ने एक लड़की को स्टार बनाने का झांसा देकर उसका दुष्कर्म किया। गुनाह इतना बड़ा था कि अदालत ने दोषी पर 1.07 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की सूरत में उसे एक साल की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
- एक्ट्रेस बनाने का दिया झांसा
- इस तरह बनाया पूरा प्लान
एक्ट्रेस बनाने का दिया झांसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला सितंबर 2020 का है। इस दौरान अग्रोहा क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पीड़िता की वकील ने जानकारी दी कि आरोपी दर्शन हरियाणवी कॉमेडी नाटक बनाता था। बल्कि उसके यू-ट्यूब पर उसके कई वीडियो भी हैं। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को हीरोइन बनाने का झांसा दिया और 21 सितंबर 2020 को वीडियो शूट के बहाने अपने घर बुलाया। वहां बुलाकर में उसने नाबालिग को अपने भाई के साथ बाइक पर एक सुनसान जगह पर ले जाकर वीडियो शूट करवाया और चंडीगढ़ जाने के लिए कहा ।
इस तरह बनाया पूरा प्लान
पीड़िता के पिता ने बताया कि, आरोपी ने स्कूल से उनकी बेटी के दस्तावेज लेकर उनमें छेड़छाड़ करवाई और उसकी उम्र 18 साल दिखाकर हाईकोर्ट में लिव-इन रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवा लिए। जिसके बाद, हाईकोर्ट से सुरक्षा भी प्राप्त कर ली। बाद में जब नाबालिग घर लौटी तो उसने अपनी मां को पूरी कहानी बताई। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि, दर्शन ने चंडीगढ़ के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और कोर्ट के मुताबिक उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है।
‘मुसलमानों के लिए कुर्बानी दे देंगे लेकिन…’, वक्फ बिल पर ये क्या बोल गए सपा नेता? तिलमिला उठी BJP