India News (इंडिया न्यूज), Haryana-UP Bridge : गांव आट्टा के नजदीक करीब 84 करोड़ की लागत से बने दो राज्यों को जोड़ने वाले हरियाणा यूपी पुल पर मिट्टी के खिसक जाने से जगह जगह गड्ढे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं यहां पर किसी भी वक्त हादसा घटित होने का अंदेशा बना हुआ है।
करीब 1 महीने पहले यह मामला पीडब्ल्यूडी विभाग समालखा के संज्ञान में आने के बाद भी आज तक विभाग ने कोई सुध नहीं उचित नहीं समझा जिसमें विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है इसी को लेकर पुल से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों के अलावा आसपास के गांव के लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए रोष व्यक्त किया। Haryana-UP Bridge
Haryana-UP Bridge : पुल के निर्माण पर सवाल
दरअसल इसके रखरखाव के लिए बाकायदा कंपनी ठेकेदार को 1 साल का समय निर्धारित किया था, लेकिन पुल के निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है की करीब 84 करोड़ की लागत से बने पुल की लंबाई करीब 932.50 मीटर व फुटपाथ सहित करीब 15 मीटर चौड़ा पुल है। उत्तर प्रदेश की तरफ करीब 800 मीटर लिंक रोड व हरियाणा क्षेत्र में यमुना बांध से जी टी रोड तक 15, 210 किलोमीटर रोड का निर्माण भी इसमें शामिल हैं। 2020 में पुल का काम समाप्त करना था दो बार पुल निर्माण का समय बढ़ाया गया, जिसमें बताया गया था कि मार्च 2024 में यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाला पुल तैयार हुआ था। Haryana-UP Bridge
Haryana-UP Bridge
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका उद्घाटन किया था
इसके बनने से 13 गांव के लोगों सहित अन्य जिले के लोगों को सुविधामिल रही है,। पिछले साल मार्च महीने से एक या दो महीने पहले निर्माण कार्य पूरा करने के बाद हरियाणा यूपी पुल को चालू कर दिया गया। इसके बाद हरियाणा की तरफ गांव खोजगीपुर बांध के पास स्थाई तौर पर पुलिस नाका लगाया गया और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। 7 मार्च 2024 को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत सचिवालय से इसका उद्घाटन किया था।
लोगों ने विभाग को कोसते हुए सवाल खड़े किए और रोष व्यक्त किया
पिछले दिनों बारिश के चलते दूसरी बार हरियाणा की तरफ पुलिस नाका के नजदीक जगह जगह मिट्टी के खिसक जाने से गहरी गड्डों ने अपनी जगह बना ली और करीब चार पांच फुट गहरे गड्ढों ने सड़क को उखाड़ दिया रात के समय तो लाइटों की कोई व्यवस्था न होने के कारण कोई बड़ा हादसा घटित होने का अंदेशा होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग समालखा को अवगत कराया गया। Haryana-UP Bridge
लेकिन विभाग है कि करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी आज तक अधिकारियों द्वारा दौरा करना तो दूर की बात कोई सुध तक लेना उचित नहीं समझा यह विभाग का हाल है, जिसको लेकर पुल पर गुजर रहे कुछ वाहन चालकों व आसपास के लगते गांव के लोगों ने विभाग को कोसते हुए सवाल खड़े किए और रोष व्यक्त किया।
Haryana-UP Bridge
Haryana-UP Bridge : कोई बड़ा हादसा घटित होने का अंदेशा
उन्होंने बताया कि जगह-जगह गहरे गड्ढे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं जिससे यहां पर कोई बड़ा हादसा घटित होने का अंदेशा बना हुआ है। पुल पर दिन हो या रात सरपट वाहन दौड़ रहे हैं शनिवार रविवार को 50 से अधिक यूपी से श्याम भक्तों से भरी बसें गांव चुलकाना धाम पहुंच रही है और ऊपर से अब गेहूं का सीजन चल रहा है। वही इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग समालखा के एसडीओ शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया और गहरे गढ्ढों को भरने का काम किया गया। दोबारा संज्ञान में आने के बाद समस्या का समाधान कराया जाएगा। Haryana-UP Bridge