India News (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda On Water Issue : पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा के पानी को रोकने का काम किया गया, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। पंजाब ने BBMB की बात नहीं मानी, हाई कोर्ट की नहीं मानी। भाखड़ा के अध्यक्ष को बंधक बनाया गया। हरजोत बैंस पर केंद्र को एक्शन लेना चाहिए। हरियाणा के जल के हित की रक्षा के लिए हमने सरकार के साथ देने की कोशिश की। केंद्र तुरंत केंद्रीय फोर्सेज भेजें। Deepender Hooda On Water Issue

Deepender Hooda On Water Issue : हरजोत बैंस को तुरंत बर्खास्त किया जाए

भाखड़ा नंगल केंद्र का है हम लोगों ने सीआर पटेल से भी मुलाकात की थी। हमने पंजाब के कदम को असंवैधानिक भी बताया था। डबल इंजन की सरकार है, फिर भी सलूशन नहीं हो रहा है। केंद्र राज्य धर्म निभाये। हरजोत बैंस को तुरंत बर्खास्त किया जाए। भूमिका की जांच हो। नायब सैनी जी से मांग की कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिले। हरियाणा के सभी सांसदों को पीएम से मिलवाए। हम तैयार है।

मनोहर लाल को इस मुद्दे पर हरियाणा की पैरवी करना चाहिए

हम भी अपनी बात रखें। हालात बिगड़ रहा हैं। पानी को लेकर ऐसा करना गलत है। आज देश के एकजुटता की भावना हैं, ऐसी स्थिति में पंजाब की ऐसी हरकत निंदनीय है, ऐसी स्थिति में जिद करना निंदनीय है। मनोहर लाल को इस मुद्दे पर हरियाणा की पैरवी करना चाहिए। BBMB मेंबर्स में हरियाणा के मेंबर्स कम है। आज हम एकजुट तौर पर केंद्र से कह रहे हैं कि केंद्र समाधान निकाले। हमने विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक सत्र नहीं बुलाया गया। केंद्र सरकार जल्दी से पूरे मामले का सॉल्यूशन निकले। वरना हम आगे की रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ेंगे।

Deepender Hooda On Water Issue : केंद्र सरकार जल्दी से पूरे मामले का सॉल्यूशन निकाले

देश हित की में हमने राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। कई जवान भी शहीद हो रहे हैं। भारत-पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। उन सब जवानों को नमन। केंद्र सरकार जल्दी से पूरे मामले का सॉल्यूशन निकाले। वरना हम आगे की रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ेंगे। पानी पर हरियाणा का हक है। हमने अपने राजनीतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। देश हित में हमने राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। Deepender Hooda On Water Issue

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कुरुक्षेत्र आईएमए ने लिया बड़ा फैसला, 15 एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम का किया गठन, कहा – सरकार की ‘एक कॉल’ पर रहेंगे तैयार