इशिका ठाकुर-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : रोहतक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शुक्रवार के दिन करनाल पहुंचे जहां वह विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की कोई भारतीय जनता पार्टी पर कई मुद्दों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है। ऐसा लगता है जैसे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही न हो। Deepender Hooda
Deepender Hooda : प्रदेशवासियों में दहशत का माहौल
अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वो सत्ताधारी दल का झण्डा लगाकर पूरे प्रदेश में दनदनाते हुए वारदात कर रहे हैं। वहीं, प्रदेश की अफसरशाही मुख्यमंत्री की भी नहीं सुन रही है। क्योंकि उनको पता है कि उनके ट्रांसफर-पोस्टिंग कहीं और से हो रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 2 महीनों में ही हत्या, रंगदारी व फायरिंग की 29 बड़ी वारदातें बता रही कि कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और प्रदेशवासियों में दहशत का माहौल है। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से खोखले दावे करने की बजाय अपराधियों के खिलाफ ठोस व कठोर कार्रवाई करने की मांग की। Deepender Hooda
2024 में विभिन्न संगीन अपराधों के दर्ज कुल मामलों की संख्या भी चिंता बढ़ाने वाली
दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के पिछले सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रखे गये अपराध से संबंधित नवीनतम आंकड़ों ने राज्य में अपराध की भयावह स्थिति को उजागर कर दिया है। बीजेपी सरकार द्वारा रखे गए आंकड़ों से भी स्पष्ट है कि प्रदेश में आमजन की सुरक्षा खतरे में है। मुख्यमंत्री ने खुद बताया कि वर्ष 2024 के दौरान हरियाणा में औसतन हर दिन 3 हत्याएं, 3 बलात्कार और सामूहिक बलात्कार, 9 से अधिक अपहरण, 1 डकैती, और करीब 19 महिलाओं के विरुद्ध अपराध दर्ज किए गए। वर्ष 2024 में विभिन्न संगीन अपराधों के दर्ज कुल मामलों की संख्या भी चिंता बढ़ाने वाली है।
Deepender Hooda : महिलाएं और व्यापारी, स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे
इनमें 966 हत्याएं, 1,388 बलात्कार, 113 सामूहिक बलात्कार, 4,621 अपहरण, 489 डकैती/लूटपाट, 9,488 महिलाओं के खिलाफ अन्य अपराध दर्ज हुए हैं। पुलिस थानों में दर्ज अपराधों की संख्या खुद इस बात का प्रमाण है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भयावह हो चुकी है। यह आंकड़े यह साबित करते हैं कि राज्य में आम नागरिक, विशेषकर महिलाएं और व्यापारी, स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं जो थानों में दर्ज ही नहीं होते
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भारत सरकार की सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया। सरकार का अपराध नियंत्रण तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है। वर्ष 2019 से 2024 तक कुल 1,19,011 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं। इनमें से 6,338 हत्या और 22,994 अपहरण से जुड़े मामले हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं जो थानों में दर्ज ही नहीं होते, ऐसे में अगर अपराध की पूरी तस्वीर देखी जाए तो हालात बेहद भयावह हैं। Deepender Hooda
हरियाणा में अपराध इस कदर बेकाबू है कि……
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने की बजाय सोशल मीडिया पर कार्टूनबाजी, डायलॉगबाजी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से पूरे हरियाणा में दहशत का माहौल है। अपराधियों की शरणस्थली बने हरियाणा में अपराध इस कदर बेकाबू है कि फायरिंग, फिरौती, लूट, हत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध रोजाना की बात हो गई है। इससे पहले जब साल 2000 से 2005 तक बीजेपी और इनेलो की सरकार थी, तब हरियाणा में ऐसी ही गुंडागर्दी और माफिया राज था।
हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने से पूर्व कानून-व्यवस्था की जो स्थिति थी, अब उससे भी बदतर हालत हो गई
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2005 में कांग्रेस सरकार ने आते ही बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दी कि या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो और इसे सख्ती से लागू भी किया। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से गैंगस्टर, माफिया और बदमाशों का सफाया कर दिया था। 2005 में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने से पूर्व कानून-व्यवस्था की जो स्थिति थी, अब उससे भी बदतर हालत हो गई है। Deepender Hooda