India News Haryana (इंडिया न्यूज़) Haryana Crime: हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के कबीर बस्ती में एक प्रापर्टी डीलर से मंथली मांगने और न देने पर उस पर 2 आरोपियों ने डीलर पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया हैं।
क्या हैं पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बहादुरगढ़ शहर के पावर हाउस के नजदीक कबीर बस्ती के रहने वाले राजकुमार के साथ गुरुवार की शाम को हुई थी। राजकुमार का ऑफिस सिविल अस्पताल के पीछे था। उस शाम को वह अपने दोस्त सोमवीर के साथ ऑफिस में बैठा था। इसी बीच 2 आरोपी जिनका नाम लक्की व हिमांशु था ऑफिस में आए। राजकुमार दोनों को पहले से जानता था। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पहुंचते ही उसके साथ गाली-गलौच किया गया। उन्होनें कहा की तुम्हारा काम ठीक चल रहा है। इसलिए हमें मंथली दो वरना अच्छा नहीं होगा।
गुस्से में मार दी गोली
बता दें कि जब राजकुमार ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों युवक उसके पीछ बाहर आ गए। आरोप है कि लक्की ने गुस्से में आकर सीधा राजकुमार पर गोली चला दी, वो नीचे बैठ गया जिससे गोली उसके ऊपर से ऑफिस के शीशे के पार निकलकर दीवार में लगी। इसके बाद हमलावर राजकुमार को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से रिमांड के दौरान मामले में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया जाएगा।
MP Gwalior News: खेत में तेंदुआ दिखने से गांव में हड़कंप, तलाश में जुटी टीम