India News (इंडिया न्यूज), Deputy Speaker Krishan Middha : हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मिड्डा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा सीजफायर को लेकर उठाए जा रहे सवालों के मामले में जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खाते भारत का है और गुणगान पाकिस्तान का करते। यूरोप जा रहे डेलिगेशन में उन्हीं नेताओं को भेजा जो देश हित में है। वहीं मिड्ढा ने हरियाणा से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Deputy Speaker Krishan Middha : गरीब व्यक्तियों का नुकसान उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि युवाओं में देश के लिए प्राण न्योछावर करने का मादा होना चाहिए, जासूसी का नहीं। वहीं अधिकारी को लताड़ते हुए अपनी वायरल वीडियो पर मिड्ढा ने कहा कि गरीब व्यक्तियों का नुकसान उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। दूसरी ओर कुमारी सैलजा के बयान पर उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा यह भी देखना चाहिए कि जिस अधिकारी ने गरीब व्यक्तियों का नुकसान किया है वह भी सभी दलित है, इसलिए इस मुद्दे पर राजनीतिक बयान बाजी नहीं होनी चाहिए। वैसे भी बिना नोटिस दिए ही अधिकारी ने कार्यवाही की जिस वजह से उन्हें गुस्सा आया। Deputy Speaker Krishan Middha

Deputy Speaker Krishan Middha : कीर्तन दरबार ने पूरे वातावरण को श्रद्धा और भक्ति से सराबोर कर दिया

उल्लेखनीय है कि डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा आज रोहतक में बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन एवं महान कीर्तन दरबार के आयोजन में मिड्ढा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और गुरु घर में माथा टेक प्रदेश में सुख,शांति और समृद्धि की अरदास की।

कीर्तन दरबार ने पूरे वातावरण को श्रद्धा और भक्ति से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर बाबा जितेंद्र पाल सोढ़ी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हांसी के विधायक विनोद भयाना, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने रोहतक में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। Deputy Speaker Krishan Middha

एंड्रॉयड थमा कर मां-बाप ने बच्चों को बना दिया नशेड़ी, छह से 22 साल के बच्चे मोबाइल फोबिया के शिकार