India News (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala : जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज भाजपा सरकार में प्रदेश के हालात बेहद खराब हो गए है। उन्होंने कहा कि सरकार को न तो युवाओं के रोजगार की चिंता है और न ही प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की चिंता।

उक्त बातें रविवार को पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला शहर के भापरा रोड पर पार्टी के कार्यकर्ता इंद्रजीत बैनीवाल के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कहीं इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने युवा जोड़ो अभियान के तहत कुछ गांव का दौरा किया यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया वहीं दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा की बदहाल कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सुबह भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से बदमाशों को चेतावनी देती है। Digvijay Chautala

Digvijay Chautala : मुख्यमंत्री को पुलिस के साथ बिचौलिया बनना पड़ रहा

उसी दिन जींद में युवक की गोलियां मारकर हत्या व दो सगी बहनों को गोलियां मार दी जाती है। दिग्विजय ने हैरानी जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बदमाशों को पकड़ने की बजाय उन्हें हरियाणा छोड़ने की बात कह रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है यहां तक की शराब ठेकेदारों को ठेके दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री को पुलिस के साथ बिचौलिया बनना पड़ रहा है सीईटी की परीक्षा  आज तक नहीं हुई उन्होंने कहा कि प्रदेश के बहुत सारे मुद्दे हैं।  इस दौरान दिग्विजय की मौजूदगी में अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। Digvijay Chautala

अफसरशाही पर सीएम नायब सैनी का कोई कंट्रोल नहीं

दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा कि आज बदमाशों को न तो पुलिस का डर है और न ही उन्हें सरकार की चेतावनी का भय। उन्होंने कहा कि खराब कानून व्यवस्था को लेकर जो हालात पहले उत्तर प्रदेश का होता था, वैसा खराब माहौल आज हरियाणा का हो गया है।

उन्होंने कहा कि अफसरशाही पर सीएम नायब सैनी का कोई कंट्रोल नहीं है और बिना पावर वाले सीएम के कारण आज प्रदेश की सारी व्यवस्था बिगड़ी हुई है।दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज युवा भी भर्तियां रद्द होने, सीईटी आवेदन फर्जीवाड़े, पक्की नौकरी नहीं मिलने के कारण खासा परेशान है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्र अपने हकों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। Digvijay Chautala

सदस्यता अभियान के तहत बढ़-चढ़कर युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे

दिग्विजय ने कहा कि एचएयू के बेकसूर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, लेकिन सरकार ने अभी तक दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। दिग्विजय ने युवाओं से आह्वान किया कि आज युवा वर्ग को संगठित होकर जेजेपी के साथ जुड़ना होगा ताकि हम सब मिलकर हरियाणा को बदलाव की दिशा में ले जा सके। उन्होंने कहा कि आज जेजेपी को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह है और सदस्यता अभियान के तहत बढ़-चढ़कर युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

चुनाव में बिछड़े हुए व नए कार्यकर्ताओं को दोबारा से पार्टी में शामिल करने का काम किया जा रहा

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिछड़े हुए व नए कार्यकर्ताओं को दोबारा से पार्टी में शामिल करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन फूलवती पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कादियान हलका अध्यक्ष सुरेश आट्टा जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी सुमन मोर इसराना  बलजीत बैनीवाल दीपक वशिष्ठ उर्फ रॉबिन समालखा आदि मौजूद रहे। Digvijay Chautala

सोनीपत में पड़ोसी ने सूए के वार से नसीब के ‘नसीब’ में लिख दी मौत…सीने और प्राइवेट पार्ट में सूआ घोंपकर उतारा मौत के घाट, जानें एक ‘कुत्ता’ कैसे बना हत्या की वजह