India News (इंडिया न्यूज), Digvijay Singh Chautala : जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर बनी स्थिति को लेकर कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संवैधानिक ढांचे पर चोट पहुँचाने का काम किया है। देश का कानून ही नहीं देश की अखंडता तोड़ने का काम किया है।

अगर पंजाब और हरियाणा पानी को लेकर आपस में लड़ेंगे तो फिर देश की एकता की बात कहाँ कर सकेंगेदिल्ली में हार के बाद फ्रस्ट्रेट होकर इस तरह की बात कर रहे हैं। भारत सेनाओं के प्रदर्शन को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा भारतीय सेनाओं की जांबाजी वीरता और शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता, अगर वो नहीं तो ये देश नहीं। सारे देश को उनकी वीरता के लिए उनको सलाम करना चाहिए। Digvijay Singh Chautala

Digvijay Singh Chautala : मंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी डीएनए नहीं बदल सकते

उन्होंने कहा जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान में कार्रवाई की और जो पाकिस्तान अपने आप को न्यूक्लियर पावर मानता था उसकी न्यूक्लियर आत्मा पर चोट की है। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा देश की जिस बेटी ने पाकिस्तान के खिलाफ जब देश जंग लड़ रहा था तब सबसे पहली पंक्ति में रह कर देश की बात को रखा उस बेटी के बारे में ऐसा कहना इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। मंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी डीएनए नहीं बदल सकते।

Digvijay Singh Chautala : कांग्रेस तो ये सोच कर बैठी है कि घर की बही है जब मर्जी खाता लिख देंगे

जिनके डीएनए में भाई से भाई को लड़ाने और धर्म के नाम पर लड़ाने की सोच हो उनसे और क्या अपेक्षा कर सकते हैं। कांग्रेस और दीपेंद्र हूडा पर साधा निशाना,दीपेंद्र हूडा तो फोन भी नहीं उठाते,थापीमार का जमाना चला गया। कांग्रेस तो ये सोच कर बैठी है कि घर की बही है जब मर्जी खाता लिख देंगे।

कई जगह तो कांग्रेस के विधायक गुमशुदा हो चुके। उनको ये नहीं पता कि वो किसके साथ जाएँ। जेजेपी की रोहतक की स्टेट मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा संगठन की बाकी इकाइयों के विस्तार को लेकर होगी चर्चा, जल्द ही प्रत्येक विंग को मजबूत किया जाएगा। कार्यकारिणी विस्तार के बाद जनता के बीच जाकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे। Digvijay Singh Chautala

बीजेपी को डर है कि जिस दिन ये लागू हुआ कहीं इस का श्रेय दुष्यंत चौटाला ना ले ले

डबवाली में खुद को सक्रिय रखने के सवाल पर कहा,डबवाली के लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया, जब तक जीऊंगा सेवक और पहरेदार बन कर जीऊंगा। डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला को बताया एरोगेंट, उनकी भाषा उनकी बॉडी लेंग्वेज और बोलचाल वो एरोगेंस के सिवाय कुछ भी नहीं। जिस तरह अधिकारियों और लोगों से बात करते हैं 5 साल बाद उन्हें इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

बेरोजगारी और नशे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा जेजेपी ने तो प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू कर इतिहास रचने का काम किया। बीजेपी और कांग्रेस ने षड्यंत्र कर इस पर स्टे लगाने का काम किया। बीजेपी को डर है कि जिस दिन ये लागू हुआ कहीं इस का श्रेय दुष्यंत चौटाला ना ले ले। Digvijay Singh Chautala

किसी बम ब्लास्ट का इस ‘खतरनाक गाड़ी’ पर नहीं होता कोई असर, जनता के टैक्स का पैसा हुआ सफल, Indian Army का ये वीडियो देखकर चौड़ा हो जाएगा सीना