India News (इंडिया न्यूज), Digvijay Singh Chautala Targeted BJP : जननायक जनता पार्टी के युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला फतेहाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। रतिया टोहाना में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से साथ मीटिंग की।
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है और लोगों के बीच लगातार जा रही है उनकी पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान भी शुरू किया गया है। वहीं हरियाणा में बढ़े हुए बिजली के रेट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसको लेकर जल्द आंदोलन करेगी। Digvijay Singh Chautala Targeted BJP
Digvijay Singh Chautala Targeted BJP : एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी
जननायक जनता पार्टी एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी। कहा भाजपा के पास एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने को लेकर कोई भी प्लान नहीं है। जनता को अन्य मुद्दों से भटकाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव के एजेंडे का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अपराधी लगातार सक्रिय हो रहे हैं। सरकार शराब के ठेकों तक की बोली नहीं करवा पा रही है। Digvijay Singh Chautala Targeted BJP
अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान भड़काने के लिए यह ‘शगुफा छोड़ा जाता है’
लेकिन जनता को लूटने के लिए बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की जा रही है जिसका जननायक जनता पार्टी विरोध करती है और आने वाले दिनों में इसको लेकर आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। वही एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भी दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा के द्वारा अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान भड़काने के लिए यह शगुफा छोड़ा जाता है। बीजेपी के पास कोई भी ऐसा प्लान नहीं है जिससे कि एक राष्ट्र एक चुनाव लागू हो सके। Digvijay Singh Chautala Targeted BJP