- गुरुग्राम से दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचने वाला गिरफ्तार
- फर्जी वेबसाईट बना बेच डाली दलजीत के कंसर्ट की टिकटें
India News (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh’s Concert Ticket Scam : सिंगर दलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की फर्जी टिकटें बेचना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने उसे काबू कर सलाखो के पीछे धकेल दिया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 17 सितंबर 2024 को जोमैटो की और से साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी गई।
Diljit Dosanjh’s Concert Ticket Scam : आरोपी को 5 महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
किसी ने फर्जी वेबसाईट्स (https://zomato-live.com, https://zomato-live.in, https://zomato-live.online, https://luxuryflame.online/checkout-2/), ई-मेल ID zometoliveevent@gmail.com बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से दिलजीत (सिंगर) के कंसर्ट के ऑनलाईन टिकट बेच कर धोखाधड़ी की है। जबकि जोमेटो ही कंसर्ट के लिए अधिकृत रूप से टिकट बेच सकता था। इस शिकायत पर थाना साइबर क्राइम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को 5 महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
फर्जी वेबसाइट बनाकर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट बेच रहा था
दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी जोमैटो ने 17 सितंबर 2024 में गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाने में शिकायत की थी कि जोमैटो की फर्जी वेबसाइट बनाकर कोई दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की फर्जी टिकट बेच रहा है, जिस पर गुरुग्राम पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और पुलिस ने लगभग 5 महीने बाद बीती 3 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार कर डाला।
आरोपी की पहचान नितिन निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी जोमैटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट बेच रहा था क्योंकि सिंगर के कॉन्सर्ट के टिकट ऑफीशियली जोमैटो द्वारा ही बेची जा रही थी। आरोपी द्वारा तैयार की गई फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से वह 2 टिकेट्स 7998 रुपयों (3999+3999) में बेच चुका था।
आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जोमैटो के नाम से फर्जी वेबसाइट इसलिए बनाई थी, क्योंकि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट ऑफिशियली जोमैटो ही बेच सकता था आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके मुताबिक नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी नवीन को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी शुरू कर दी है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि इससे पहले उसने धोखाधड़ी की कोई और वारदात को अंजाम तो नही दिया गया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर, घटना के दूसरे दिन झाड़ियो में मिला शव