India News (इंडिया न्यूज), Sweety Boora And Deepak Hooda’s Dispute : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा के बीच चल रहा वैवाहिक विवाद सुर्खियों में है। स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्‌डा के खिलाफ दहेज की मांग और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया, जबकि दीपक हुड्‌डा ने स्वीटी और उनके परिवार पर प्रॉपर्टी और कैश हड़पने का आरोप लगाते हुए रोहतक में एफआईआर दर्ज कराई।

Sweety Boora And Deepak Hooda’s Dispute : विवाद अब कानूनी रूप ले चुका

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और कबड्डी के मशहूर खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद अब कानूनी रूप ले चुका है। करीब तीन साल पहले हुई इन दोनों की शादी के बाद से रिश्तों में तनाव की खबरें चल रही थी, जो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान और गहरा गईं। वहीं स्वीटी ने अपने पति दीपक हुड्डा और उनकी बहन पूनम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला पुलिस ने स्वीटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा प्री-बजट बैठक के दौरान सीएम सुरक्षा में चूक, संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में, पुलिस को ये तक दे डाली धमकी

खुद चलकर चोर को दे आई न सिर्फ अपना फोन बल्कि बता डाला पासवर्ड भी…वायरल वीडियो को देख खुद बोलेंगे ‘वाह दीदी वाह’