India News (इंडिया न्यूज), Shahabad Sugar Mill : शाहाबाद सहकारी शुगर मिल में करोड़ो का नुकसान करने वाले ठेकेदार पर जिला प्रशासन आलाधिकारी मेहरबान है। इस मामले में तीन निर्वाचित निदेशकों ने मुख्यमंत्री को सारे मामले से लिखित अवगत कराया कि करोड़ो का नुकसान करने वाले पर बड़े अधिकारी ठेकेदार पर क्यों मेहरबान है ? शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री से बात करूंगा। Shahabad Sugar Mill
Shahabad Sugar Mill : देनदारी की रिकवरी करने की बजाय …
जानकारी मुताबिक शाहाबाद शुगर मिल में ठेकेदार पर करोड़ों की देनदारी की रिकवरी करने की बजाय आला अधिकारी की दरियादिली व छोटे अधिकारी को बलि चढ़ाने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा गया है। तीन-तीन निर्वाचित निदेशकों ने मुख्यमंत्री को सारे मामले से लिखित तौर पर अवगत कराया है व धरना देने तक की बात कही है।
Shahabad Sugar Mill : बार-बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
शाहबाद शुगर मिल के निर्वाचित निदेशक धर्मवीर सांगवान जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार को नियमों की पालना न करने पर बार-बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया व पेनल्टी डाली गई, जोकि कुल 3 करोड़ 42 लाख बनती है।
उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की सुभाष चंद्र ने कहा कि नियमों के प्रतिकूल ठेकेदार ने काम किया है। उसकी नियमानुसार जांच होनी चाहिए। शाहबाद के विधायक रामकरण काला भी ठेकेदार के क्रियाकलाप व आलाधिकारियों की मेहरबानी के कारण आहत दिखे और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर सारे मामले की जानकारी दी जाएगी। Shahabad Sugar Mill