India News (इंडिया न्यूज), Heart Attack Symptoms : कई बार लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को गैस या एसिडिटी का दर्द समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे इलाज में देर हो जाती है, और जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती है। लेकिन, हार्ट अटैक और सीने में हो रहे गैस के दर्द में कुछ समानताएं होती हैं, जिस वजह से लोग इनमें कन्फ्यूज हो जाते हैं।
लेकिन कुछ बुनियादी अंतर भी होते हैं, जिन्हें पहचान कर समय रहते इलाज किया जा सकता है। ऐसे में जानिए इन दोनों कंडिशन्स में अंतर कैसे होते है। आइए जानते है डॉ संजय सेन से…. डॉ संजय सेन (एम.बी.बी.एस, एमडी (फिजिशियन), सुनील मेमोरियल हॉस्पिटल एंड हार्ट केअर सेंटर पानीपत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Heart Attack Symptoms
Heart Attack Symptoms : अटैक का दर्द
- हार्ट अटैक में दर्द आमतौर पर छाती के बीच में या बाईं तरफ होता है।
- यह दर्द जबड़े, बाएं कंधे, पीठ या बाजू तक फैल सकता है।
- दर्द में जलन, दबाव या भारीपन महसूस होता है, जैसे कोई भारी चीज छाती पर रखी हो।
- यह दर्द आराम करने पर भी कम नहीं होता और लगातार बना रहता है।
गैस का दर्द
- गैस का दर्द पेट के ऊपरी हिस्से या छाती के निचले भाग में होता है।
- यह दर्द अक्सर ऐंठन या मरोड़ के रूप में होता है और बदलता रहता है।
- खट्टी डकारें, पेट फूलना या गैस पास होने पर आराम मिलता है।
Heart Attack Symptoms : अटैक में दिखने वाले लक्षण
- सांस लेने में तकलीफ-पसीना आना (खासकर ठंडा पसीना)
- चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना
- मितली या उल्टी होना-अचानक कमजोरी या घबराहट
गैस में दिखने वाले लक्षण
- पेट में भारीपन
- खाने के बाद ज्यादा परेशानी- डकार आना या पेट से आवाजें आना
- दर्द का अस्थायी होना और गैस निकलने पर आराम मिलना
समय और इंटेंसिटी
- हार्ट अटैक का दर्द आमतौर पर 15-20 मिनट से ज्यादा रहता है और धीरे-धीरे बढ़ता है।
- गैस का दर्द कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक रह सकता है, लेकिन यह आता-जाता रहता है।
Heart Attack Symptoms : इन वजहों से दर्द बढ़ता या घटता है:
हार्ट अटैक का दर्द फिजिकल एक्टिविटी (जैसे चलना, सीढ़ियां चढ़ना) या तनाव से बढ़ सकता है, आराम करने पर भी आराम नहीं मिलता। गैस का दर्द का खाने के बाद बढ़ सकता है, लेकिन डकार या गैस निकलने पर आराम मिल जाता है। Heart Attack Symptoms
अगर आप या कोई व्यक्ति हार्ट अटैक के लक्षणों का अनुभव कर रहा है, तो:
- तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या एम्बुलेंस बुलाएं।
- शांत रहें और ज्यादा हिलें-डुलें नहीं।
- कपड़े ढीले करें, ताकि सांस लेने में तकलीफ कम हो। Heart Attack Symptoms