India News (इंडिया न्यूज), Doctor Honey Trapped And Blackmailed : हरियाणा के पानीपत में एक सरकारी डॉक्टर हनीट्रैप का शिकार हो गया। वहीं पर हनीट्रैप का फंसाने का आरोप एक महिला वकील और उसकी सहेली पर है जहां पर डॉक्टर से 11 लाख रुपये की डिमांड की गई और फिर बाद में चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ। वहीं पर डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। Doctor Honey Trapped And Blackmailed

Doctor Honey Trapped And Blackmailed : स्वास्थ्य संबंधी टिप्स लेने के लिए उसका मोबाइल नंबर लिया

शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि करीब 10 दिन पहले वह गोहाना रोड पर किसी काम से गया था, जहां उसका जानकार नरेंद्र मिला। नरेंद्र ने आवाज लगाकर उसे अपने पास बुलाया और उनका हालचाल पूछने लगा। तभी पास खड़ी महिलाओं ने नरेंद्र से पूछा कि ये कौन हैं। इस पर नरेंद्र ने बताया कि ये सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं। दोनों महिलाओं में से एक ने वकील और दूसरी उसकी सहेली बताते हुए परिचय दिया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी टिप्स लेने के लिए उसका मोबाइल नंबर भी लिया।

Doctor Honey Trapped And Blackmailed : इसके बाद वकील की सहेली के भी फोन आने लगे

उसके अगले दिन महिला वकील ने उससे फोन किया और इलाज को लेकर कुछ बातचीत की। इसके बाद वकील की सहेली के भी फोन आने लगे। वह अस्पताल में इलाज के लिए भी आई। सहेली ने छह जुलाई को फोन कर कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। वह अस्पताल नहीं आ सकती है। और उसने फ्लैट पर बुलाया। जान पहचान होने के कारण वह शाम के समय गाड़ी में सवार होकर उसके फ्लैट पर चला गया। Doctor Honey Trapped And Blackmailed

कोल्ड ड्रिंक पिलाई, फिर वह फ्लैट दिखाने के बहाने बेडरूम में ले गई

वह उसे अपने साथ फ्लैट पर ले गई और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। फिर वह फ्लैट दिखाने के बहाने बेडरूम में ले गई और कपड़े उतरवाकर संबंध बनाने के लिए कहा। इसी दौरान दो युवक कमरे के भीतर घुस आए और दोनों ने वहां आते ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया और हाथापाई करने लगे। फिर दोनों युवकों ने जेल भेजने की धमकी देकर उससे 11 लाख रुपये मांगे। मामला समझने के बाद उसने विरोध किया तो युवक हाथापाई करने लगे। Doctor Honey Trapped And Blackmailed

व्हाटसअप कॉल कर झूठे रेप केस दर्ज करवाने का डर दिखाया

इसके बाद तीनों ने महिला वकील से उसकी बात करवाई और कुछ देर बाद वकील भी वहां आ गई। सभी ने मिलकर उससे चार लाख रुपये मांगे। इस पर डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल उसके पास पैसे नहीं है। वह पैसों का इंतजाम करके दे देगा। 7 जुलाई को वकील ने व्हाटसअप कॉल कर झूठे रेप केस दर्ज करवाने का डर दिखाया और चार लाख रुपये की डिमांड की। जिससे परेशान होकर डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Doctor Honey Trapped And Blackmailed

कुमारी सैलजा ने सरकार पर निकाली भड़ास, कहा-कानून व्यवस्था हो गई फेल, प्रदेश में दौड़ रही है अपराधियों की रेल, प्रशासन पूरी तरह से हो चुका ‘पंगु’