India News (इंडिया न्यूज), Double murder In Kaithal : हरियाणा में कैथल जिले के गांव बरोट में एक बेदर्दी पति ने न केवल अपनी पत्नी, बल्कि आठ माह के अपने मासूम बेटे को भी मौत के घात उतर दिया। वहीं पड़ोसियों ने इस वारदात के बारे में डायल 112 पर फ़ोन कर सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और जाँच शुरू की। Double murder In Kaithal
Double murder In Kaithal : पत्नी की सिर में ईंट मारकर बेटे की गला दबाकर हत्या
जानकारी मुताबिक कैथल जिले के गांव बरोट निवासी अजय ने अपनी पत्नी सुदेश (32) की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। वहीं बेदर्दी पिता ने अपनी 8 महीने के बेटे को पहले पटका हुए फिर गला दबा दिया, जिससे बच्चे की हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। Double murder In Kaithal
Double murder In Kaithal : पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई
फ़िलहाल प्रारम्भिक जाँच में हत्या का कारण परिवार का आपसी कलह बताया गया है। जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की भनक मिली तो उन्होंने तुरंत डायल 112 को कॉल करके पुलिस को बुलाया। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। महिला को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल उसने बीच रास्ते महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई है। Double murder In Kaithal