India News (इंडिया न्यूज), Truck Driver Brunt Alive : पानीपत-हरिद्वार रोड पर यमुना पुल के नजदीक तूड़े से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के अचानक कट मारने से ट्रक सड़क पर पिलर से टकरा गया। जिससे तेल की टंकी में आग लगने से ड्राइवर ट्रक में जिंदा जल गया। जबकि सवार क्लीनर बाहर निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को सिविल अस्पताल भिजवाया।
हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षा आज, 40 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
Truck Driver Brunt Alive : भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने अचानक कट मार दिया
जानकारी अनुसार क्लीनर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी उसामा ने बताया कि वो करीब 32 वर्षीय ड्राइवर वसीम के साथ राजस्थान के निंबोल से पत्थर का पाउडर भरकर रुड़की के पास लिबारेडी लेकर जा रहे थे। जैसे ही वो पानीपत-हरिद्वार रोड पर सनौली खुर्द यमुना पुल के पास पहुंचे तो आगे यूपी की ओर जा रहे तूडे से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने अचानक कट मार दिया। Truck Driver Brunt Alive
आग का विकराल रूप होने के कारण नहीं निकाल पाए
जिस कारण उसे बचाने के चक्कर में उनका ट्रक रोड पर खडे पिलर से टकरा गया। ट्रक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक में आग लग गई। आग का शीशा टूटने के कारण वो बाहर निकल गया, लेकिन ड्राइवर वसीम अंदर ही फंस गया और देखते ही देखते अंदर जिंदा जल गया। जिसको राहगीरों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग का विकराल रूप होने के कारण नहीं निकाल पाए। इसकी सूचना सनौली खुर्द थाना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। Truck Driver Brunt Alive
Truck Driver Brunt Alive : पिलर से ट्रक टकराने से आग लगने का कारण बताया जा रहा
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड व पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पास गया। इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में सडक पर खडे पिलर से ट्रक टकराने से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। Truck Driver Brunt Alive