India News (इंडिया न्यूज), Drug Control Department Raid : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में तिकोना पार्क के पास शिवम मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स कंट्रोल टीम, हांसी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जब तीनों विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया तो मेडिकल स्टोर के अंदर उनको गर्भपात करवाने वाली संदिग्ध दवाइयां मिलीं। इसके बाद अधिकारियों ने जांच को और भी गंभीरता से लेते हुए जांच को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि कुछ दवाइयां मेडिकल स्टोर के संचालक के घर पर भी रखी हुई है। Drug Control Department Raid

Drug Control Department Raid : घर से गर्भपात करवाने वाली चार किट बरामद हुई

संयुक्त अधिकारियों की टीम उत्तम नगर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर पहुंच गई। जहां पर टीम के अधिकारियों ने घर के कई कमरों में छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल स्टोर संचालक के घर से गर्भपात करवाने वाली चार किट बरामद हुई है।

इसके साथ ही नशे की गोलियां भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ड्रग्स कंट्रोल ऑफीसर अजय कुमार ने बताया उन्होंने पहले अपने एक व्यक्ति को बोगस ग्राहक बनकर उक्त मेडिकल स्टोर पर भेजा। जहां पर मेडिकल स्टोर के संचालक ने उनके बोगस ग्राहक को 1000 रुपए में एमटीपी किट दी। इसके बाद संयुक्त विभाग की टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई कर दी। Drug Control Department Raid

पंचकूला जिला ‘हाई अलर्ट’ पर, डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा -जिला पूरी तरह सुरक्षित, भविष्य को देखते हुए लोगों से ‘सतर्कता’ बरतने की अपील की