India News (इंडिया न्यूज), Drug Free Haryana Cyclothon-2.0 :  हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा उदय सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में साइक्लोथॉन-2.0 – हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना- टैगलाइन के साथ नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पानीपत जिला की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

बुधवार, 16 अप्रैल को भारी संख्या में साइक्लोथॉन का स्वागत जिला में समालखा के रास्ते प्रवेश के दौरान किया जाएगा। डीसी डॉक्टर विरेदंर कुमार दहिया ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम में प्रशासन के साथ ही आमजन की सहभागिता के साथ बेहतर प्रबंधन में साइक्लोथॉन को अगले जिला करनाल के लिए वीरवार, 17 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। Drug Free Haryana Cyclothon-2.0

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी और ‘खुद’ की पार्टी पर जमकर बोला हमला, कहा – मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता ‘दोनों पार्टी’ को, वक़्फ़ बोर्ड कानून पर भी कहा दी बड़ी बात  

  • हरियाणा उदय सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रही है साइक्लोथॉन
  • डीसी डाक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने कहा – नशे के खिलाफ मुहिम में भागीदार बन रहा जिला

Drug Free Haryana Cyclothon-2.0 : नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालने वाली पंचायतें करेंगी विचार सांझे: डीसी

डीसी डाक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने बताया कि बुधवार, 16 अप्रैल को पानीपत जिला में साइक्लोथॉन-2.0 हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना संदेश के साथ प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन-2.0 को वीरवार 17अप्रैल को प्रात: 7 बजे पुलिस लाईन पानीपत से हरी झंडी दिखाकर अगले जिला के लिए रवाना किया जाएगा। डीसी ने बताया कि जहां-जहां साइकिल यात्रा का अल्प ठहराव गांव में होगा वहां आयोजित कार्यक्रमों में नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालते हुए पूर्णरूप से नशा मुक्त हुए गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधि अपने विचार साझा करेंगेे। साथ ही ऐसे सरपंचों को सम्मानित भी किया जाएगा।

साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक

डीसी डाक्टर विरेदंर कुमार दहिया ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

मानस पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर 1933 पर करें रिपोर्ट: एसपी

एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि किशोरावस्था में युवा शक्ति को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। जहां कहीं भी मादक पदार्थ बिक्री होने अथवा सेवन का पता चलता है तो उक्त जानकारी बारे मानस – राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर 1933 पर रिपोर्ट की जा सकती है। Drug Free Haryana Cyclothon-2.0

Drug Free Haryana Cyclothon-2.0 : साइकिल यात्रा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला पानीपत को नशा मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में नशा मुक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम से 16 व 17 अप्रैल को पानीपत पहुंचेगी जो जिला के गांव व शहरी क्षेत्र को कवर करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी। Drug Free Haryana Cyclothon-2.0

बीज़ निर्माताओं, विक्रेताओं के विरोध पर कृषि मंत्री बोले – अगर बीज ‘असली’ है, तो किसी को कोई ‘दिक्कत’ नहीं होनी चाहिए

40 लाख में बनी और 24 घंटे में अटक गई? बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के क्लॉक टावर पर बवाल, लोगों ने ले ली जमकर मौज!

Donald Trump और Elon Musk ने छीनी लाखों गरीबों की नौकरी! दिवालिया हो गईं ये कंपनियां, नाम सुनेंगे तो रह जाएंगे भौंचक्के

दिल्ली : मयूर विहार मेट्रो स्टेशन की बिल्डिंग से लटक गया शख्स, पुलिसवाले समझाते रहे… अचानक लगा दी छलांग, सामने आया घटना का खौफनाक वीडियो