India News (इंडिया न्यूज), Drug Mafia : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते नशा माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। जिसके कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है।
नशे के ज्यादा आदी हो जाने के बाद से चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है। नशे की पूर्ति के लिए युवा चोरी, छीना झपटी और लूट में लगे हुए है। सरकार लापरवाही बरतकर युवाओं के भविष्य को भी अंधकार में धकेल रही है। नशा रोकने के लिए सरकार ने कई सेल गठित किए है, बावजूद इसके फिर क्यों शहर-शहर, गांव-गांव नशा बिक रहा है। Drug Mafia
Drug Mafia : नशे की जड़ें मजबूत होती जा रही
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले तो नशा पंजाब के साथ लगते जिलों तक ही सीमित था पर आज करीब करीब पूरा प्रदेेश ही इसकी गिरफ्त में आ चुका है। शहर तो शहर गांवों की रगों में नशा बसता जा रहा है। नशे की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं। कभी चोरी छिपे बिकने वाले नशे का सामान, आज धड़ल्ले से बिक रहा है। स्मैक के धुएं से जवानी सुलग रही और नशीले इंजेक्शन नशों में उतारे जा रहे हैं। सुनसान स्थानों पर स्मैक और नशीले इंजेक्शन लगाते देखे जा सकते हैं। नशे के आदी युवाओं की बर्बादी का मंजर खुलेआम शहर में चलता जा रहा है।
छात्र नशेडियों के चंगुल में फंस जाते
शहर में सबसे ज्यादा युवाओं के अंदर स्मैक का नशा फैल रहा है। जो युवाओं के परिवारों को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे कई छात्र नशेडियों के चंगुल में फंस जाते हैं। शुरू में इन्हें शौक के लिए स्मैक का नशा कराया जाता है। बाद में यह नशा छात्रों के जेहन में इतना उतर जाता है कि वे इसके आदी हो जाते हैं। स्मैकियों में महाविद्यालय के कई छात्र भी शामिल है। Drug Mafia
Drug Mafia : नशे की भयावह स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही
कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा ऐसा जिला है जहां हर माह नशे से कोई न कोई युवा दम तोड़ता है, रोडी क्षेत्र में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। फतेहाबाद जिला भी नशे की गिरफ्त में है। हांसी में, नशे की भयावह स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। मात्र तीन दिनों में तीन युवकों की नशे की ओवरडोज से मौत यह दर्शाती है कि प्रदेश में नशा माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। हर मृतक के पास से सिरिंज का मिलना और उनका खुलेआम लावारिस हालत में मिलना न केवल शासन की नाकामी को उजागर करता है, बल्कि यह सरकार की संवेदनहीनता का भी प्रमाण है। Drug Mafia
नशा माफिया पर तत्काल कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए
सांसद ने सरकार से अनुरोध किया है कि नशा माफिया पर तत्काल कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए, नशा वितरण और खपत की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए, युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्ति और पुनर्वास केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए। आज ही पीड़ित परिवार भाजपा सरकार से पूछ रहा है कि क्यों उनके बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं और क्यों सरकार मूकदर्शक बनी हुई है? Drug Mafia