India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पानीपत की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 11 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हुसैन निवासी राणा माजरा के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने 23 जून 2024 को बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर राजपुताना बाजार अमर भवन चौक निवासी आरोपी रितिक पुत्र वीरेंद्र को 11 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था। Drug Smuggler Arrested
Drug Smuggler Arrested : 15 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा
पूछताछ में आरोपी रितिक ने अपनी नशे की पूर्ति करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में स्मैक राणा माजरा गांव निवासी हुसैन से 15 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी रितिक को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी हुसैन को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे। Drug Smuggler Arrested
Drug Smuggler Arrested : न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को नशा सप्लायर आरोपी हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने 11 ग्राम स्मैक आरोपी रितिक को बेचने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने रितिक को स्मैक बेचकर हासिल की 15 हजार रुपए की नगदी खर्च कर दी। पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी हुसैन को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।