India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने खोतपुरा गांव के अड्डे पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 516 ग्राम गांजा (नशीले पदार्थ) सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान खोतपुरा गांव निवासी पंकज के रूप में हुई है।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम शनिवार को गश्त के दौरान चंदौली गांव के अड्डे पर थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की खोतपुरा गांव निवासी पंकज मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। पंकज बाइक पर मादक पदार्थ लेकर गांव खोतपुरा से पानीपत की तरफ जाएगा। Drug Smuggler Arrested
Drug Smuggler Arrested : बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 516 ग्राम पाया गया
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए तुरंत खोतपुरा गांव के अड्डे पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात गांव खोतपुरा की ओर से एक संदिग्ध किस्म का युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक सवारियों को रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पंकज पुत्र रामधन निवासी खोतपुरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट एईटीओ सौरभ जैसवाल की मौजूदगी में युवक की बाइक के हैंडल पर टंगी प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 516 ग्राम पाया गया। Drug Smuggler Arrested
करनाल में एक युवक से 2 किलो गांजा 20 हजार रुपए में खरीदकर लाया था
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए दो दिन पहले करनाल में एक युवक से 2 किलो गांजा 20 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। जिसमें से उसने कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया। शनिवार को आरोपी बेचे 1 किलो 516 ग्राम गांजा को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में पानीपत जा रहा था।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। Drug Smuggler Arrested