India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सिवाह स्टेडियम के पास एक नशा तस्कर को 8 किलो 500 ग्राम गांजा (नशीले पदार्थ) सहित काबू किया। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र निवासी जवाहरा सोनीपत के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। Drug Smuggler Arrested

पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर बड़ौली का बयान, बोले – आतंकी हमला कायराना और दुर्भाग्यपूर्ण, हमारे जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे

Drug Smuggler Arrested : प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो 8 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ

सीआईए थ्री पुलिस टीम को मंगलवार देर शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक कट्टा लिए चौटाला रोड पर स्टेडियम की और से बस अड्डा की तरफ आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।

पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान धर्मेंद्र पुत्र रणधीर निवासी जवाहरा सोनीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 8 किलो 500 ग्राम पाया गया। Drug Smuggler Arrested

उत्तराखंड से 9 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए करीब 1 सप्ताह पहले उत्तराखंड से 9 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी ने जिसमें से करीब 500 ग्राम गांजा नशा करने में खर्च कर दिया। Drug Smuggler Arrested

Drug Smuggler Arrested : आरोपी बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में धूम रहा था

मंगलवार को बचे 8 किलो 500 ग्राम गांजा को लेकर आरोपी बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में धूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।