India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने राणा माजरा गांव के बंधा के पास एक नशा तस्कर को 10.5 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राणा माजरा गांव निवासी जाखिर के रूप में हुई है।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी एक टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गढ़ी बेसिक गांव में मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि राणा माजरा गांव निवासी जाखिर मादक पदार्थ लेकर गांव में कब्रिस्तान के पास बंधा के नजदीक बेचने की फिराक में घूम रहा है। Drug Smuggler Arrested
Drug Smuggler Arrested : बरामद स्मैक का वजन करने पर 10.5 ग्राम पाया
सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सामने खड़ा युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जाखिर पुत्र जबरद्दीन निवासी राणा माजरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब में पन्नी से स्मैक मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद स्मैक का वजन करने पर 10.5 ग्राम पाया गया। Drug Smuggler Arrested
आरोपी नशा करने का आदी
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए करीब 15 दिन पहले यूपी से 15 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिसमें से उसने थोड़ी स्मैक स्वयं नशा करने में खर्च कर दी व थोड़ी स्मैक राह चलते नशा करने वालों को बेच दी।
Drug Smuggler Arrested : एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
बची 10.5 ग्राम स्मैक को लेकर बेचने के लिए वह शनिवार को गांव में कब्रिस्तान के नजदीक बंधा के पास ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। Drug Smuggler Arrested