India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने समालखा स्थित किवाना रोड पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 108 ग्राम गांजा नशीले पदार्थ सहित काबू किया। आरोपी की पहचान सत्यदेव निवासी भरना खुर्द मथूरा हाल वेस्ट गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा यूपी के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगा तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।
Drug Smuggler Arrested : मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा युवक
एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को वीरवार देर शाम को गुप्त सूचना मिली कि समालखा किवाना रोड पर स्थित शराब ठेके के पास एक युवक पोलोथिन में मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सत्यदेव पुत्र सियाराम निवासी भरना खुर्द मथूरा हाल वेस्ट गोतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा यूपी के रूप में बताई।
गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक की पॉलीथिन की तलाशी ली तो गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 108 ग्राम पाया गया। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए 5 मार्च को दिल्ली के आजादपुर में एक अज्ञात युवक से 1 किलो 200 ग्राम गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था।
न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया
कुछ गांजा आरोपी ने स्वयं नशा करने में खर्च कर दिया। आरोपी बचे 1 किलो 108 ग्राम गांजा को लेकर समालखा आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए वीरवार को ग्राहक की फिराक में आया था। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी सत्यदेव को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
महिलाओं के लिए गुड न्यूज, विश्व महिला दिवस पर सरकार ने किया ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल