India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने डाहर टोल प्लाजा के पास 7.2 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।

आरोपी की पहचान रमन निवासी गांधी कॉलोनी मॉडल टाउन के रूप में हुई।एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि मंगलवार शाम को उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि माडल टाउन की गांधी कॉलोनी निवासी रमन मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए डाहर टोल प्लाजा के नजदीक स्थित फौजी ढ़ाबा के पास घूम रहा है। Drug Smuggler Arrested

‘पाप’ का दंड…न्याय की जीत : फतेहाबाद में तीन साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के दो दोषियों को ‘फांसी की सजा’ 1.75 लाख रुपए का जुर्माना

Drug Smuggler Arrested : बरामद स्मैक का वजन करने पर 7.2 ग्राम पाया

सूचना को पुख्ता मानते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम फौजी ढ़ाबा के पास पहुंची तो सामने खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर युवक को कुछ कदमों पर ही काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रमन पुत्र सीताराम निवासी गांधी कॉलोनी माडल टाउन के रूप में बताई।

नियमानुसार पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सौरभ जायसवाल की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसके पहनी हुई जींस पेंट की दाहिनी जेब से पॉलीथिन के अंदर लाल रंग का पाउडर नुमा पदार्थ मिला। जिसको चेक करने पर मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया। बरामद स्मैक का वजन करने पर 7.2 ग्राम पाया गया।

सैलजा का सरकार पर बड़ा आरोप, बोलीं – सरकारी स्कूलों पर कोई ध्यान ही नहीं दे रही सरकार, स्थिति ‘बेहद चिंताजनक’

एक सप्ताह पहले 10 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीद कर लाया था

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह काफी समय से नशा बेचने का अवैध काम कर रहा है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के थाना मॉडल टाउन व थाना समालखा में 3 मामले दर्ज है। उक्त मामलों में आरोपी करीब 2 महीने पहले पानीपत जेल से बेल पर बाहर आया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह करीब एक सप्ताह पहले 10 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीद कर लाया था। Drug Smuggler Arrested

राम रहीम की फरलो पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा, बोले –  ‘तुम मुझे मरवाओगे क्या’

Drug Smuggler Arrested : कुछ स्मैक राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दी

जिसमें से उसने कुछ स्मैक राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दी। बची स्मैक को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में आरोपी मंगलवार को डाहर टोल टैक्स के पास आया था। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी रमन के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Drug Smuggler Arrested

ज़मीनी विवाद में दो भाइयों की गोली मार कर हत्या, पहले भतीजे पर किए फायर, फिर दिया वारदात को अंजाम

जिला कारागार से फ़िल्मी अंजाज़ में कैदी फरार, मचा हड़कंप, तीन साल से जींद की जिला कारागार में था बंद

मिल गया BP-शुगर का जानी दुश्मन! अब नहीं टिकेगा 500 पार डायबिटीज या कंट्रोल से बाहर BP… बस 21 दिन कर लें नियम से सेवन, निचोड़ लेगा पेट, हार्ट, लिवर की सारी बीमारियां

Excuse Me… बोलने पर महिलाओं की लाठी डंडों से कर दी पिटाई, झुंड बनाकर टूट पड़ा पूरा परिवार, वजह जान कर सन्न रह जाएंगे आप