India News (इंडिया न्यूज), Drug smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बरतस रोड भैसवाल मोड़ पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 50 ग्राम गांजा (नशीले पदार्थ) सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ टोनी निवासी बिचपड़ी के रूप में हुई है।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगा तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को रविवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर गांव भैसवाल की और से बरसत रोड स्थित भैसवाल मोड़ पर आएगा। Drug smuggler Arrested
Drug smuggler Arrested : पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा
पुलिस टीम ने बरसत रोड भैसवाल मोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात गांव भैसवाल की और से एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली पकड़े पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्रम उर्फ टोनी पुत्र लालचंद निवासी बिचपड़ी के रूप में बताई।
नशा करने का आदी है आरोपी
पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ योगिंद्र मान की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 50 ग्राम पाया गया। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए कुछ दिन पहले यूपी के शामली में एक युवक से 2 किलो गांजा 16 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। Drug smuggler Arrested
कुछ गांजा नशा करने में खर्च कर दिया और कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया
आरोपी ने कुछ गांजा नशा करने में खर्च कर दिया और कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया। रविवार को आरोपी बेचे 1 किलो 50 ग्राम गांजा को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में भैसवाल मोड़ पर आया था। आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैंप में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Drug smuggler Arrested