- 22.35 ग्राम हेरोइन नशीले पदार्थ सहित नशा तस्कर को काबू किया
India News (इंडिया न्यूज़), Drug Smuggling : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 13/17 में हेलीपैड के पास एक नशा तस्कर को 22.35ग्राम हेरोइन नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आर्यन निवासी ओल्ड जगन्नाथ विहार के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान टोल टेक्स के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि ओल्ड जगन्नाथ विहार निवासी आर्यन मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। आर्यन सेक्टर 13/17 में हेलीपैड के पास खड़ा है। जिसके पास नशीला पदार्थ होने की संभावना है।
Drug Smuggling : बरामद हेरोइन का वजन करने पर 22.35ग्राम पाया
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आर्यन पुत्र संजीव निवासी ओल्ड जगन्नाथ विहार के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सतपाल की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई जींस की पेंट की जेब से हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 22.35 ग्राम पाया गया।
वह नशा करने का आदी
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। और अपनी नशे की लत पूरी करने व नशीला पदार्थ बेचकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए 3 दिन पहले पंजाब के लुधियाना में एक युवक 25 ग्राम हेरोइन कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ हेरोइन उसने स्वयं नशा करने में खर्च कर दी। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह बची हेरोइन को लेकर बेचने के लिए शुक्रवार को सेक्टर 13/17 में हेलीपैड के पास ग्राहक की फिराक में आया था। Drug Smuggling
4 दिन के पुलिस रिमांड पर
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कब्जे से बरामद हेरोइन को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को आरोपी आर्यन को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Drug Smuggling