India News (इंडिया न्यूज), Drug Supplier Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मागर्दर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस की टीम ने 1 किलो 400 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भूंतर से काबू किया। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ रवि निवासी टरवाई मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।

हरियाणा में पीएम मोदी का एक ऐसा प्रशंसक जिसने किया कुछ ऐसा कि जानकर खुद पीएम भी हुए हैरान, 14 साल से रखा था ‘ये’ व्रत, पीएम ने ‘अपने हाथों’ से किया पूरा

Drug Supplier Arrested  : गाड़ी से 1 किलो 400 ग्राम चरस मादक पदार्थ बरामद हुआ था

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीते वीरवार को टोल प्लाजा के पास महिंद्रा टीयूवी गाड़ी सवार चार नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास गाड़ी से 1 किलो 400 ग्राम चरस मादक पदार्थ बरामद हुआ था। आरोपी नशा तस्करों की पहचान जगदीश निवासी टीकरी, पूर्णचंद उर्फ पंक्कू निवासी नाडी, भूपेंद्र निवासी चवाड़ी व गनदीप उर्फ गगन निवासी बटानंद मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई थी। Drug Supplier Arrested

Drug Supplier Arrested : पानीपत व दिल्ली में तस्करी करने के लिए आए थे

पूछताछ चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वह एक साथ मिलकर शॉर्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त चरस हिमाचल प्रदेश के मंडी के टरवाई गांव निवासी रोहित उर्फ रवि से कम कीमत पर खरीदकर महिंद्रा टीयूवी गाड़ी में सवार होकर पानीपत व दिल्ली में तस्करी करने के लिए आए थे। पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी जगदीश, भूपेंद्र व गनदीप उर्फ गगन को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था। Drug Supplier Arrested

भाजपा पर हमलावर हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा -बीजेपी के शासन में हरियाणा का हर क्षेत्र में हुआ ‘बेड़ा गर्क’, पीएम मोदी के कार्यक्रम पर भी दी प्रतिक्रिया

पूर्णचंद उर्फ पंक्कू को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था

नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी पूर्णचंद उर्फ पंक्कू को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दबिश देकर रविवार को नशा सप्लायर आरोपी रोहित उर्फ रवि को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भूंतर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चरस चारों आरोपियों को बेचने बारे स्वीकारा।

Drug Supplier Arrested : दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रोहित उर्फ रवि ने पुलिस को बताया वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त चरस कुल्लू में एक अज्ञात युवक से 1 लाख रुपए में खरीदकर लाया था। आरोपी ने चारों आरोपियों को उक्त चरस 1 लाख 20 हजार रूपए में बेच दी। आरोपी ने चरस बेचकर अवैध तरिके से कमाए 20 हजार रूपए खर्च कर दिये।
पुलिस ने आरोपी पूर्णचंद उर्फ पंक्कू की सोमवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ ही आरोपी रोहित उर्फ रवि को भी माननीय न्यायालय में पेश किया, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

सांसद सैलजा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन किए अर्पित, कहा -संविधान सुरक्षित तो देश और लोग सुरक्षित, 36 बिरादरी से की ‘ये’ बड़ी अपील