India News (इंडिया न्यूज), Drugs Free Haryana Cyclothon : उपायुक्त डॉक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) 16 अप्रैल को जिले में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

उन्होंने विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे जिला से अधिक से अधिक भागीदारी के लिए पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और साइक्लोथॉन में शामिल होकर हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। Drugs Free Haryana Cyclothon

सीएम सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा – 5 जून तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम करें पूरा, कोताही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

  • मुख्यमंत्री नायब सैनी ने साइक्लोथॉन रैली में अधिक से अधिक जनभागीदारी करने के लिए विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिए निर्देश

Drugs Free Haryana Cyclothon : मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी ने रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा

उपायुक्त ने बताया सोमवार को मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के डीसी व एसपी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायकों को भी इस साइक्लोथॉन रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा – ऐसे लोगों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिए जिन्होंने अपने जीवन में नशे जैसी बीमारी पर जीत पाई है।

‘कांग्रेस हटाए गए कर्मचारियों के साथ खड़ी’, कुमारी सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा -पहले दी ’58 साल तक सुरक्षा की गारंटी’ और अब…!!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल जिला हिसार से यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी

डीसी ने बताया कि हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल जिला हिसार से साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो कि आगामी 16 अप्रैल को सोनीपत से पानीपत में प्रवेश करेगी और 17 अप्रैल को पानीपत से मुनक, गगसीना व बड़ौता गांव के रास्ते करनाल जिले में पहुंचेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन-2.0 के साथ जुड़ते चले जाएंगे। साइक्लोथॉन-2.0 के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जाएगा। Drugs Free Haryana Cyclothon

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बयान-1 अप्रैल से मंडियों में खरीद शुरू हो चुकी, सरकार ने पूरी व्यवस्था की है…एमएसपी पर खरीदेंगे फसल

Drugs Free Haryana Cyclothon

Drugs Free Haryana Cyclothon : मुहिम में शामिल होकर इस साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया

डीसी ने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुंचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाडिय़ों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायतों, कॉलेजों, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र, युवाओं आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होकर इस साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने विशेषकर कर जिला के युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक (एचटीटीपीएस:उदयडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन/एंटीड्रग-साईक्लोथॉन) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें और साइक्लोथॉन-2.0 में भाग लें। Drugs Free Haryana Cyclothon

आज से हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने गेहूं की खरीद प्रक्रिया की शुरू, अधिकारियों का दावा – किसानों को नहीं होगी किसी तरह की कोई परेशानी

ऊर्जा मंत्री अनिल विज का बयान – बिजली की मांग का होगा स्थाई इलाज..हिसार के खेदड़ व पानीपत में दो और पावर प्लांट लगाने की योजना, यमुनानगर में काम शुरू

ऐतिहासिक नगरी पानीपत में 48वीं मिस्टर हरियाणा बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन, पूरे हरियाणा से 240 प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

अनिल विज का विपक्ष पर निशाना, बोले – ऐसा लगता है, यह जो ‘टूटा-फूटा विपक्ष’ है…यह तो ‘उल्टे बयान देने के लिए ही पैदा हुआ है’