India News (इंडिया न्यूज), Fatehabad News : हरियाणा के फतेहाबाद शहर के पुराना बस स्टैंड के पास पंचायत भवन के सामने सोमवार सुबह फतेहाबाद डीएसपी की गाड़ी को एक निजी बस ने टक्कर मार दी। बता दें कि इस गाड़ी में डीएसपी कुलवंत सिंह खुद मौजूद थे और बस की टक्कर से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि इस घटना में डीएसपी कुलवंत और उनका चालक बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि कार्रवाई के बाद पुलिस ने बस को मौके से रवाना कर दिया।
Fatehabad News : गाड़ी की एक साइड की खिड़कियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
मामले के मुताबिक डीएसपी कुलवंत सोमवार सुबह बोर्ड परीक्षा डयूटी को लेकर बैठक लेने के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक ने पंचायत भवन के सामने से जैसे ही डीएसपी रोड की तरफ गाड़ी मोड़ी तो फतेहाबाद की तरफ से आई तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मारी दी। टक्कर के बाद गाड़ी की एक साइड की खिड़कियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि डीएसपी कुलवंत और चालक बाल-बाल बच गए।
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच बढ़ा विवाद, स्वीटी पर प्रॉपर्टी और कैश हड़पने के आरोप में केस दर्ज़
CG Crime: पहले दोस्ती के हाथ बढ़ाकर महिला स्टेशन मास्टर को फंसाया प्यार में फिर शादी के नाम पर की…