India News (इंडिया न्यूज), Son Killed His Mother : खंड के गांव पावटी में मामूली घरेलू झगड़े में एक बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटे ने सिर में ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में आरोपी का भाई भी घायल हुआ है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वही मां की हत्या करने वाले आरोपी बेटे कपिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पति रामबीर ने बताया कि वह उतर प्रदेश के थाना कांधला के गांव असदपुर का रहने वाला है तथा हाल में वह गांव पावटी में परिवार सहित रह रहा है। उसके पांच बेटे व दो बेटियां है। Son Killed His Mother
Son Killed His Mother : कपिल ने मकान की छत पर चढ़कर मां व भाई पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी
घटना बृहस्पतिवार शाम की है। उसका तीसरे नंबर का बेटा कपिल अपनी पत्नी रविता के साथ झगड़ा कर रहा था। उसी समय वह पत्नी बिरमला व छोटे बेटे विकास के साथ आए तथा बीच बचाव करने लगे तो कपिल अपनी पत्नी को छोड माँ बिरमला व भाई विकास के साथ झगड़ने लगा इसी बीच कपिल ने मकान की छत पर चढ़कर मां व भाई पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। ईंट बुजुर्ग महिला बिरमला के सिर मे लगी जिससे वह नीचे गिर गई। Son Killed His Mother
Son Killed His Mother : पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया
परिजन घायल मां बेटे को रिक्शा में नागरिक अस्पताल ले गए जहां से महिला को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान महिला बिरमला की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घरेलू झगड़े में बुजुर्ग महिला की हत्या करने के आरोपी युवक कपिल (29) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। Son Killed His Mother