India News (इंडिया न्यूज), Haryana Board Exam : पेपर लीक के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा एक्शन पर एक्शन के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में है और चौकसी बरती जा रही है यही कारण है कि शहर व गांव में राजकीय स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस कर्मी जहां छत के ऊपर पहर दे रहे हैं।
Haryana Board Exam : पुलिसकर्मियों ने सख्त रवैया अपनाया और आसपास में किसी को फटकने नहीं दिया
गली मोहल्ले व गेट के पास के अलावा कमरों के पीछे बने खेतों में डेरा जमाए हुए हैं ताकि बाहरी हस्तक्षेप करने वालों को रोका जा सके और शांतिपूर्ण माहौल में बच्चे परीक्षा दे सके इसके साथ ही पुलिस के अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लेकर पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। गुरुवार को 12वीं कक्षा का ललित कला का पेपर था जिसको लेकर पुलिसकर्मियों ने सख्त रवैया अपनाया और इसके आसपास में किसी को फटकने नहीं दिया।
परीक्षा केंद्र के पीछे कमरों की तरफ खेतों मे पुलिसकर्मी तैनात
यमुना की तलहटी में बसे गांव राकसेडा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मात्र चार बच्चों ने ललित कला की परीक्षा दी। उधर कुछ लोगों ने यह भी बताया कि तकरीबन हर साल परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप के चलते बच्चों को परीक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस बार प्रदेश सरकार द्वारा सख्त रवैया अपनाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत मे आया है जिसको लेकर बच्चे शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दे रहे हैं। अब पुलिसकर्मियों द्वारा बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जहां पर छत के ऊपर पुलिसकर्मी पहरा देने में लगे हुए हैं यही नहीं परीक्षा केंद्र के पीछे कमरों की तरफ खेतों मे पुलिसकर्मी तैनात हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए
परीक्षा केंद्रों के बाहर सन्नाटे जैसा माहौल नजर आ रहा है इस तरह के पुख्ता इंतजाम हर साल सीबीएसई की तरह बोर्ड की परीक्षाओं में होने चाहिए। इन परीक्षा केदो पर डीएसपी स्तर के अधिकारी भी निरीक्षण करके स्थिति का आकलन करने और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। आज 12वीं कक्षा के ललित कला के पेपर में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए। उधर गांव राकसेडा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सत्यनारायण धीमान ने बताया कि गुरुवार को 12वीं कक्षा के ललित कला पेपर में चार बच्चों ने परीक्षा दी और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई।