इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Dushyant Chautala : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यूथ की प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका के लिए युवाओं से फील्ड में उतरने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को खेल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसके लिए युवा भी बढ़-चढ़कर आगे आएं। वे जजपा द्वारा आयोजित पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों से रू-ब-रू होते हुए उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के युवा पदाधिकारियों को संगठन मजबूती के भी मूल मंत्र दिए।
Dushyant Chautala : किसी भी क्षेत्र के विकास में युवाओं की अहम भूमिका
Dushyant Chautala : सरकार उठा रही ऐतिहासिक कदम
उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार युवाओं के हित में निरंतर ऐतिहासिक कदम उठा रही है। प्रदेश सरकार ने प्राइवेट क्षेत्र में हरियाणवी युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून, आउटसोर्सिंग से जुड़ी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ जैसे कई चुनावी वादे पूरे किए हैं।