India News (इंडिया न्यूज), Amtek Auto Group : गुरुग्राम स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रीजनल ऑफिस ने एमटेक ऑटो, एआरजी लिमिटेड, एसीआईएल, मेटा लिस्ट फोर्जिंग और कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज की 557.49 करोड़ रुपए मूल्य की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को जारी 5115.31 करोड़ की कुर्की आदेश के तहत की गई है।

हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र में किए गए 4 विधेयक पारित, गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ होगी अब सख्त कार्रवाई

Amtek Auto Group : 27,000 करोड़ के बैंक घोटाले की जांच में बड़ा कदम

ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 27 फरवरी 2024 को एमटेक ऑटो ग्रुप के 27,000 करोड़ के बैंक घोटाले की जांच शुरू की थी। जांच एजेंसी ने 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी करने के बाद ग्रुप के प्रमोटर अरविंद धाम को गिरफ्तार किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जांच का जिम्मा सौंपा

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने 27 फरवरी 2024 को ईडी को इस मामले की जांच का आदेश दिया था और 6 महीने में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।

Haryana Weather News Today: हरियाणा वालों को तपिश से मिलेगी राहत, इस दिन बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा मौसम

फंड का रियल एस्टेट में दुरुपयोग, 500 से ज्यादा कंपनियों से फ्रॉड का आरोप

फर्जी कंपनियों का जाल: एमटेक ऑटो ग्रुप ने 500 से अधिक कंपनियां बनाकर वित्तीय गड़बड़ियां कीं।
बैंकों से धोखाधड़ी: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिया गया कर्ज अन्य व्यापारों, रियल एस्टेट और भूमि सौदों में निवेश किया गया।
डमी निदेशक और हेरफेर: डमी निदेशकों को नियुक्त कर ऋण में हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग की गई।
सीबीआई की जांच जारी: ईडी के साथ सीबीआई और अन्य एजेंसियां भी साक्ष्य एकत्र कर रही हैं।

हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, राज्य में ऐसा पहली बार, आखिर क्यों…