India News (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने यमुनानगर में आपातकाल पर आयोजित गोष्ठी में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को अपनी राजनीतिक सत्ता को बचाने रखने के लिए भारत के जनजीवन को अस्त वस्त कर दिया गया। लोगों को जेल में डाल दिया गया। किसी को 19 महीने किसी को 2 साल तक बिना किसी वजह से जेल में डाले रखा गया। अब उन्हीं परिवार के सदस्य भारत की छवि को दुनिया में बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। Mahipal Dhanda

  • सभी स्कूलों में सभी सब्जेक्ट के होंगे टीचर, कोई स्कूल नहीं रहेगा बिना टीचर : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

Mahipal Dhanda : कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर

शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस द्वारा कानून व्यवस्था के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है, कानून से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हरियाणा के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के पद को लेकर उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में टीचर लगाए जाएंगे, सभी सब्जेक्ट के टीचर लगाए जाएंगे। कोई ऐसा स्कूल नहीं होगा जहां टीचर ना हो, व्यवस्था की जा रही है। Mahipal Dhanda

मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान – कृषि उपभोक्ताओं के बिजली टैरिफ में नहीं किया कोई बदलाव, भ्रामक प्रचार किया जा रहा कि बिजली बिल 4 गुना तक बढ़ गए, जोकि पूरी तरह से गलत