India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हिसार यूनिवर्सिटी में चल रहा छात्रों का आंदोलन अब अब खत्म हो चुका है। वहीं आंदोलन पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि आंदोलन को कोई रोक नहीं सकता, लेकिन आंदोलन आगे ना हो ये रोका जा सकता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भविष्य में किसी भी छात्र की कोई डिमांड है तो सुना जाए समझा जाए तो उसका हल तुरंत निकल सकता है। अगर वहाँ पर राजनीति घुस जाए तो समस्या का समाधान अगर करने भी लग रहे हैं तो वह करना ना दे तब समस्या खड़ी होती है ओर आंदोलन होते है। Education Minister Mahipal Dhanda
Education Minister Mahipal Dhanda : बच्चों को वक्त दो, यहां पर राजनीति ना करो
यह जो राजनीतिक लोग हैं उनसे मेरा निवेदन है कि कम से कम पढ़ने वाले बच्चों को तो वक्त दो यहां पर राजनीति ना करो। बच्चों के मन को वॉश करके राजनीति करने की कोशिश ना करो अगर तुम्हारे बच्चे वहां होते तो तब तुम्हें पता चलता की माता-पिता का दर्द क्या होता है। कैसे हो बच्चों को पढ़ा रहे हैं और कैसे आगे बढ़ा रहे हैं। Education Minister Mahipal Dhanda
विपक्ष हर चीज में घी डालकर आग को सुलगा रहे
विपक्ष पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि विपक्ष हर चीज में घी डालकर आग को सुलगा रहे हैं। आप सफल राजनीतिक नहीं है और जनता आपको जिस निगाह से देख रही है आप उसी जगह पर ठीक हो जहां पर आप बैठे हो। ढांडा ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले सत्ता आप लोगों के हाथ में रही या चौटाला की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार हो तुम लोगों द्वारा प्रदेश का बंटाधार किया गया। उन्होंने अपने पूरे जीवन में एक भी मुद्दा पूरा नहीं किया।
बीजेपी की सरकार ने हरियाणा में कोई मुद्दा नही छोड़ा सभी वायदे पूरे किए
चेलेंज देकर विपक्ष को कहता हूं कि कांग्रेस और चौटाला की सरकार में जनता को झूठे वादे किए गए लेकिन कोई पूरा नहीं किया इन दोनो ने एक काम बना रखा था कि एक बार सत्ता में वो लोग आ जाए दूसरी बार वो लोग आ जाए। लेकिन अब बीजेपी की सरकार ने हरियाणा में कोई मुद्दा नही छोड़ा सभी वायदे पूरे किए है।अब लगातार हरियाणा में बीजेपी की सरकार चलेगी। क्योकि जनता को अब पता चल चुका है ये लोगों के हाथ में दोबारा सत्ता आई तो ये प्रदेश का बंटाधार करेगे। Education Minister Mahipal Dhanda