India News (इंडिया न्यूज़), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश के वर्ष 2025-26 के बजट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले लागू करने के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जो स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में बजट फ्रेम वर्क के मानदंडो के अनुरूप बजट तैयार किया है जो सराहनीय है।
Education Minister Mahipal Dhanda : महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में जगह दी
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महीपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी हितधारकों से रायशुमारी की है और महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में जगह दी है। पंचकूला में प्रदेश के सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के साथ प्री बजट परामर्श वार्ता अति महत्वपूर्ण थी, जिसमें सत्तापक्ष व विपक्ष के विधायकों ने अहम सुझाव दिए थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्री बजट चर्चा नहीं यह तो विधानसभा सत्र ही चल रहा था। Education Minister Mahipal Dhanda
हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की इस पहल के लिए विधायकों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में 197 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय कार्य कर रहे हैं। वित वर्ष 2025-26 में राज्य में हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा। Education Minister Mahipal Dhanda
इन एक्सलेंसी सेंटर से उभरती खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच मिलेगा
उन्होंने कहा कि बजट में हरियाणा के युवाओं की खेलों में प्रतिभा को तराशने के लिए प्रत्येक जिले में एक राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी इन स्पोर्टस के रूप में विकसित करने की बात कही गई है, स्वागत योग्य है। हरियाणा का खेलों में पहले से ही विश्व में नाम है। इन एक्सलेंसी सेंटर से उभरती खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच मिलेगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी व शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में जिला अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में कुल 12 स्कूल दोहरी पाली में चल रहे हैं। वित वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार आधारभूत ढांचा तैयार कर इन्हें एकल पाली में चलाए जाने का प्रावधान किया गया है।
Education Minister Mahipal Dhanda : हर वर्ष ‘हरियाणा मैथ ओलंपियाड‘ आयोजित करने का जिक्र
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थी खेलों में तो पहले से ही देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अब बजट में विद्याथिर्यों को गणित ओलंपियाड में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसी कड़ी में 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष ‘हरियाणा मैथ ओलंपियाड‘ आयोजित करने का जिक्र किया गया है, जो एक अच्छी पहल है। इससे युवाओं में हमारे प्राचीन वैदिक गणित की विधा को जानने का मौका मिलेगा।
कैरियर का चयन करने व उसको बढ़ावा देने का मौका दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अपने कैरियर का चयन करने व उसको बढ़ावा देने का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थी अपना स्टार्टअप शुरू करके न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएंगे बल्कि अन्य युवाओं को भी रोजगार मुहैया करवाएंगे। इसी कड़ी में शैक्षिणक सत्र 2025-26 से हर जिले में उद्यमिता प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और चयनित टीमों को उनके विचार को व्यवसायिक मॉडल में परिवर्तित करने के लिए 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। Education Minister Mahipal Dhanda
हर कलस्टर में पीएम श्री स्कूल व मॉडल संस्कृति स्थापित किए जा रहे
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की सुरक्षा के हित में हर कलस्टर में पीएम श्री स्कूल व मॉडल संस्कृति स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 1497 राजकीय विद्यालयों में सुरक्षा, निगरानी व अनुशासन के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का भी बजट में पहली बार प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 197 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों एवं सभी 250 पीएम श्री विद्यालयों में ई-पुस्तकालयों का निर्माण करने तथा इन्हें स्कूल समय के उपरांत सामान्य जन के उपयोग के लिए भी खुला रखने का भी जिक्र किया गया है।