India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में ड्रग फ्री हरियाणा को लेकर निकाली जा रही साइक्लोथॉन-2.0 का जिला सचिवालय परिसर में पहुंचने पर प्रशासन की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने साइक्लोथॉन यात्रा के यात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने 84 गांव की पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी प्रदान करके ड्रग फ्री कार्य में भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया। Education Minister Mahipal Dhanda

“ये एरोड्रम नहीं, एरोड्रामा है” हिसार एयरपोर्ट को लेकर सांसद जेपी ने फिर साधा भाजपा पर निशाना, बोले – “इस्तीफा तैयार है, लेकिन लेने कोई नहीं आता”

  • नशे पर लगाम कसने को लेकर समाज के लोगों को आगे आकर करने होंगे प्रयास : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
  • साइक्लोथॉन यात्रा ड्रग फ्री हरियाणा में निभा रही महत्त्वपूर्ण भूमिका
  • ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में युवाओं की होगी अहम भूमिका: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया

Education Minister Mahipal Dhanda : नशे जैसी बिमारी को जड़ मूल से खत्म करने के लिए समाज की भूमिका अहम

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर ओलम्पियन सीमा बिसला और कॉमन वैल्थ गेम की ब्रांज मेडल विजेता पूजा गहलावत को शिल्ड देकर सम्मानित किया। परिसर में मौजूद सभी आयोजकों, खिलाडिय़ों, व कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नशे को जड़ मुल से खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है।

साइक्लोथॉन यात्रा जहां-जहां से गुजर रही है वहां-वहां नशे को दूर करने का संदेश दे रही है। जिला प्रशासन भी नशे पर लगाम कसने को लेकर मुस्तेदी से कार्य कर रहा है। इस कार्य में लगातार सफलता हासिल हो रही है। कानून के माध्यम से भी नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे का जाल बुनने वाले समाज के दुश्मन हैं। इसके खिलाफ सरकार लड़ाई लड़ रही है। नशे जैसी बिमारी को जड़ मूल से खत्म करने के लिए समाज की भूमिका अहम रहती है।

गोरक्षक से दुर्व्यवहार की शिकायत पर एक्शन में एसपी : ईएएसआई व ईएचसी सस्पेंड, एसपीओ बर्खास्त, एचकेआरएन के ड्राइवर को भी ड्यूटी से हटाया

Education Minister Mahipal Dhanda : युवा इस मुहिम का हिस्सा बनें

शिक्षा मंत्री ने नशे के खिलाफ जारी इस मुहिम में आह्वान किया कि युवा इस मुहिम का हिस्सा बनें व इस समस्या को बाहर निकालने के लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस नशे जैसे बुराई को समाप्त करने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से भी काबू पाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सामर्थय व बुद्धि के दम पर भी नशे से बाहर निकला जा सकता है। इस मुहिम से हजारों, लाखों जिंदगियां बचेगी। लोग प्रेरणा लेकर नशे को तिलांजली देंगे। यह यात्रा खास तौर पर युवाओं में उनके जीवन में परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता कौशिक ने साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले सभी यात्रियों का चंदन का तिलक लगाकर अभिनंदन व स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने युवाओं को शपथ दिलवाई।

मजबूत संकल्प के साथ इस मुहिम को कामयाब करना चाहिए

साइक्लोथॉन यात्रा में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि नशे पर लगाम लगाने को लेकर सरकार का प्रयास सार्थक रहा है। साइक्लोथॉन के माध्यम से और प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि यह साइक्लोथॉन यात्रा 5 अप्रैल से प्रारम्भ हुई थी व 27 अप्रैल को सिरसा में इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को इसमें अहम भागीदारी निभानी चाहिए व मजबूत संकल्प के साथ इस मुहिम को कामयाब करना चाहिए। Education Minister Mahipal Dhanda

सरपंच प्रतिनिधि की बजाय सरपचों की भागीदारी होनी चाहिए

उपायुक्त ने कहा कि जिले में कई केन्द्र ऐसे हैं जहां नशे का ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले की नशा युवाओं को गर्त में ले जाए। इसको लेकर मजबूत संकल्प के साथ प्रयास करने होंगे। उन्होंने ग्राम पंचायतों से आह्ïवान किया कि वे इस मुहिम को जारी रखें व जो भी इस तरह के आयोजन होते हैं उसमें सरपंच प्रतिनिधि की बजाय सरपचों की भागीदारी होनी चाहिए। उपाायुक्त ने साइक्लोथॉन टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया व इस कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी।

Education Minister Mahipal Dhanda : विभिन्न स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी यात्रा का हिस्सा बने

साइक्लोथॉन यात्रा खेल मंत्री द्वारा जिला सचिवालय से हरी झण्डी दिखाने के बाद यह यात्रा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश के नेतृत्व में टोल प्लाजा तक पहुंची जहां अगले जिले के लिए यात्रियों ने रवानगी पकड़ी।

इस मौके पर राहगीरी के संयोजक संदीप जिंदल, फ्लाईंग क्लब की ओर से यात्रियों पर फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर एसडीएम ब्रहमप्रकाश, डीएसपी सतीश वत्स, डीएसपी सुरेश सैनी, डीएसओ धरेन्द्र सिंह, तहसीलदार सौरभ शर्मा, सविता आर्य, बीडीपीओ नितिन के अलावा गीता यूनिवर्सिटी, पाईट कॉलेज, आईबी कॉलेज, आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी यात्रा का हिस्सा बने। Education Minister Mahipal Dhanda

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बयान ‘जल्द ही उनके प्रयासों से फतेहाबाद में ‘बजेगी रेल की सीटी’, अटल मजदूर किसान कैंटीन के शुभारम्भ के मौके पर पहुंची थी दुग्गल