India News (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में सिवाह गांव के महिला एवं बाल विकास विभाग के स्किल ट्रेनिंग सेंटर के मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग और ग्राम पंचायत सरपंच और मेंबर के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने मजबूती के साथ विभाग के स्किल ट्रेनिंग सेंटर को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध पर बीच का रास्ता निकालने के निर्देश दिए। Mahipal Dhanda

  • ग्रामीणों के अनुरोध पर अलग से बनवा सकते हैं सामुदायिक केंद्र : उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया
  • महिलाओं और बेटियों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता देगा विभाग : पूनम रमन

Mahipal Dhanda : मंत्री ने जिला परिषद सीईओ को सेंटर का निरीक्षण करने की निर्देश दिए

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सभी का पक्ष सुना और कहा कि हमे गांव व आसपास के गांव की महिलाओं के हित में सोचना चाहिए। उपायुक्त ने 15 दिन बाद अगली बैठक के निर्देश ग्रामीणों और विभाग के अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। मंत्री ने जिला परिषद सीईओ को स्किल सेंटर का निरीक्षण करने की निर्देश दिए। Mahipal Dhanda

गांव के लोगों द्वारा उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा

महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचकूला की संयुक्त निदेशक पूनम रमन ने मंत्री को बताया कि स्किल सेंटर में कंप्यूटर सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, जिम, लाइब्रेरी व योग का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाएगा। कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें तीन-तीन महीने की व कई प्रोग्राम ऐसे हैं जिसमें 6 – 6 महीने की और साल भर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें ठहरने की व्यवस्था भी केंद्र में होगी।

उन्होंने स्किल केंद्र में गांव की महिलाओं को ट्रेनिंग में प्राथमिकता देने की भी बात की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 4.50 करोड़ की लागत से भवन को पंचायत की जमीन पर खड़ा किया गया है। लेकिन पिछले 2 साल से इसमें ट्रेनिंग नहीं हो पा रही क्योंकि गांव के लोगों द्वारा उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कंप्यूटर भी आ चुके हैं। Mahipal Dhanda

ग्रामीण इस पर पुरानी बात पर अड़े रहे कि वे स्किल केंद्र की नीचे के फ्लोर को नहीं छोड़ना चाहते

सरपंच रणदीप ने मंत्री के सामने गांव वालों की बात रखी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी इस सौदा मनी केंद्र के ग्राउंड फ्लोर को गरीबों के लिए शादी विवाह केंद्र के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। पिछली पंचायत ने इसका प्रस्ताव भी पारित किया था। मंत्री ने उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुना व इस पर सभी को पुन: विचार करने के लिए कहा। ग्राम पंचायत गांव के कुछ मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि अगर सरकार उन्हें अलग समुदाय केंद्र बना देती है तो इस समस्या का समाधान निकल सकता है। लेकिन कई ग्रामीण इस पर पुरानी बात पर अड़े रहे कि वे स्किल केंद्र की नीचे के फ्लोर को नहीं छोड़ना चाहते।

Mahipal Dhanda : लड़कियों की हिफाजत करना हमारी प्राथमिकता

उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा जरूरी है। लड़कियों की हिफाजत करना हमारी प्राथमिकता है। वे सरकार से अलग से गांव में समुदाय केंद्र बनाने की सिफारिश भी करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस स्किल केंद्र से गांव और आसपास की महिलाओं, विधवाओं को लाभ भी मिलेगा और वे आत्म निर्भर होंगी। Mahipal Dhanda

गंभीरता से विचार विमर्श कर फैसला करने की निर्देश दिए

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बेटियों और महिलाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पर पुन: विचार करने व ग्रामीणों और बाल विकास विभाग को गंभीरता से विचार विमर्श कर फैसला करने की निर्देश दिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने दीवाना कट के पास रोजाना दुर्घटना होने की बात मंत्री के समक्ष रखी।

उपायुक्त ने उनकी मांग को जायज बताते हुए अगली सड़क सुरक्षा वाहन बैठक में शामिल करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, सीईओ डॉक्टर किरण, डीडीपीओ राजेश शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक ट्रैफिक सुरेश सैनी, डीपीओ परमिंदर कौर, बीडीपीओ शक्ति सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Mahipal Dhanda

गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या..हिसार के स्कूल में दो नाबालिग छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, आरोपियों और हत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

‘प्रदेश में शहर स्मार्ट नहीं, ब्यूरोक्रेसी स्मार्ट होती जा रही’..सांसद सैलजा बोलीं – सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई काम नहीं किया, हर तरफ टूटी सड़कें, जलभराव और सीवर जाम